बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल
रिपोर्ट - हरिकृष्ण "बीरू"
हिंदू धर्म में अनगिनत साधु-संत हैं जिनके लाखों भक्त शिष्य भी हैं. मौजूदा समय में तो कई बाबा ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं.
इन्हीं में से एक हैं बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. वे कथा वचन करते हैं और राम भक्त हैं. उनकी कथा सुनने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.
मौजूदा समय में बागेश्वर धाम बाबा पदयात्रा को लेकर चर्चा में हैं. वे सनातन हिंदू पदयात्रा में हैं और इस यात्रा में उनके साथ कई सारे लोग जुड़ रहे हैं.
इसी पदयात्रा में जनपद हरदोई के बिलग्राम नगर में रविवार को सनातन धर्म की आन बान शान कहे जा रहे बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण के समर्थन में निकली पदयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और नारे लगाए।
जिसमें ब्लॉक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह,आकाश तिवारी, कौशलेंद्र सिंह गुड्डा,दीपा विश्वास,आरती गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह
नगर अध्यक्ष हरिनाम कुशवाहा, अमित विश्वास, आराध्य मिश्रा सुधांशु कश्यप, हरिशचंद्र राठौर शामिल हुए।
यात्रा के संयोजक अम्बेश तिवारी, सार्थक मिश्रा, शैलेंद्र राठौर, गोविन्द द्विवेदी रहे।
यात्रा में 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ हज़ारों की संख्या में पुरूष शामिल हुए।
यह यात्रा बिलग्राम नगर के ब्लॉक परिसर से जलालपुर स्थित पांडे बाबा मंदिर तक गई।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें