स्वच्छ पर्यावरण हम सब की प्राथमिकता - पर्वतारोही अभिनीत मौर्य
अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के शुभ अवसर पर पर्वतारोही अभिनीत ने साझा किये अपने अनुभव* जिसमें उन्होंने बताया कि हम पर्वतारोही जिस भी अभियान के लिए जाते हैं उसमें स्वच्छ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने साथ एक गार्बेज थैला जरूर लेकर जाते हैं उसे थैली में जो भी अपना रैपर या प्लास्टिक होता है उसे अपने साथ कैरी करके नीचे लेकर आते हैं जिससे हमारे माउंटेंस पर गंदगी व कचरा की समस्या ना हो । अभी हाल ही में मैंने माउंट यूनम की चढ़ाई की उस दौरान भी मैंने स्वच्छता को लेकर पूरा ध्यान रखा और साथ ही स्वच्छ भारत मिशन का बैनर फहराकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया, और आगे भी मैं जिस भी अभियान के लिए जाऊंगा सदैव पर्यावरण को ध्यान में रखकर स्वच्छता के लिए अपना प्रयास जारी रखूंगा। हम सभी पर्वतारोही अपने अभियान के लिए जब भी निकालते हैं तो सभी सदस्यों की पूरी जिम्मेदारी रहती है कि माउंटेनिंग के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखें और पर्वतों को को साफ सुथरा बनाएं ।
आपको बताते चले कि पर्वतारोही अभिनीत पिछले कई वर्षों से इस पर्वतारोहण क्षेत्र में सक्रिय हैं और कई सारी उपलब्धियां देश के नाम किया है। अभिनीत पर्वतारोहण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोगों को जागरूक करने का सदैव प्रयास करते हैं, इसके लिए इन्हें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने सम्मानित किया है साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनीत की पर्यावरण संरक्षण अभियान को लेकर प्रशंसा की थी ।
पर्वतारोही अभिजीत ने बताया कि सबसे अच्छा दृश्य सबसे कठिन चढ़ाई के बाद ही आता है, साथ ही पहाड़ कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, दृढ़ता और धैर्य का प्रतीक हैं क्योंकि हम लोग जब अभियान की फाइनल चढ़ाई के लिए निकलते हैं तो हमें लगातार 12 से 14 घंटे या इससे भी ऊपर चलना पड़ता है इसलिए पर्वत धैर्य का प्रतीक हैं ।।
https://www.facebook.com/share/p/19U1rb4mzs/?mibextid=xfxF2i
https://sharechat.com/post/0wwOJ0D?d=n&ui=BaVzn5M
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें