शिक्षा का महत्व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम मे पहुचे किसान नेता रफीक लम्बू



संडीला तहसील के अंतर्गत ग्राम मीर नगर अजिगवां मे शिक्षा का महत्व कार्यक्रम मे भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू पहुंच कर बच्चो को मिठाई और कुछ सामग्री वितरण की शिक्षा का माहोत्व नुक्कड नाटक के कार्यक्रम के मोके पर रफीक लम्बू ने कहा की हर माँ बाप अपने बच्चो को जरूर पढ़ाई खासतौर पर बिटियों को क्युकी जैसे बेटा देश का भविष्य होता है उसी तरह बेटियां भी देश का भविष्य है  ईश्वर ने बेटियों को लक्ष्मी के रूप मे दिया है जब हमारे क्षेत्र के बच्चे पढ़ लिख कर कामयाब होंगे तो हमारे गावं का नाम रोशन करेंगे हमें गर्व होगा 

इसी मोके पर मौजूद जिला पंचयात सदस्य सुरेश मौर्या, अध्यापक रविंद्र आशीष, श्रीमती  सरना, प्रताप मौर्य, किरण, फरजाना, शेजाल मौर्य, आरजू, प्रियंका, अंशिका,माधुरी,बिनीता प्रांशी, शबनम, अंजुम बनो आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कृषि महाविद्यालय में कीटनाशक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पर निवंध प्रतियोगिता का आयोजन

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा