छोटी अयोध्या धाम पर 501 कन्याओं ने भोग ग्रहण कर महंत अजय बागी व भक्तों को दिया आशीर्वाद
सण्डीला/हरदोई
अयोध्या में भगवान श्रीरामलला मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सण्डीला में छोटी अयोध्या धाम पर मंदिर निर्माण के लिए नींव पूजन कर वृहद स्तर पर कन्या भोज कार्यक्रम हुआ संपन्न।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम पर सैकड़ों वर्ष की प्रतीक्षा के उपरांत मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर श्रीरामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उपरांत बुधवार को प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर जनपद हरदोई की सण्डीला तहसील क्षेत्र में अध्यात्म नगरी के रूप में विकसित हो रही छोटी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भक्तों ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।इस धार्मिक स्थल पर वृहद स्तर पर पांच सौ एक कन्याओं को स्टील की थाली में आस्था व भक्ति के साथ लीन होकर भक्तों ने भोजन करवाते हुए उपहार देकर कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर निर्माण के संकल्प लेने वाले समाजसेवी व राजनीतिक क्षेत्र में मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाले अजय कुमार बागी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने मंदिर परिसर क्षेत्र में नव ग्रहण मंदिर निर्माण कार्य में नींव पूजन किया।जिन्होंने बताया कि जनपद हरदोई की सण्डीला तहसील में पौराणिक व धार्मिक स्थल छोटी अयोध्या धाम पर जल्द ही नव ग्रह मंदिर निर्माण के उपरांत प्राण प्रतिष्टित मूर्तियों के दर्शन व पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा जो अन्यंत्र नहीं मिलेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में कुं वीरेंद्र सिंह राजा मलेहरा, डॉ विभा सिंह समाजसेवी, ग्राम प्रधान रफीक गाजी, प्रेस क्लब संडीला के अध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी एवं पत्रकार साथीगण आशीष कुमार गुप्ता प्रियदर्शी गुप्ता करणेन्द्र कुमार तिवारी शशीकांत मौर्य सूचित द्विवेदी विवेक मिश्रा चंद्र प्रकाश मौर्य विमलेश शास्त्री मोहम्मद नूर डॉ जाहिद अंसारी आदि समस्त भक्तगण उपस्थित रहे।महंत अजय कुमार बागी के शिष्यों ने जानकारी देते हुए बताया है कि कन्याओं का भोज अनवरत प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा।साथ ही महंत श्री बागी ने मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर 51 विधवाओं को कंबल वितरण किए हैं।समाचार लिखे जाने तक मंदिर धाम पर श्रद्धालुओं के दर्शन व पूजन अर्चन का क्रम देर शाम तक अनवरत जारी था।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें