यूजे इंटरनेशनल स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

यूजे इंटरनेशनल स्कूल ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वन अधिकारी  विनय कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवशाली बना दिया। स्कूल के निदेशक श्री शिवम गुप्ता और प्रधानाचार्या  प्रिया अवस्थी ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को विशेष बनाया।  

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि  विनय कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया, जिससे समूचा वातावरण देशभक्ति और गर्व की भावना से भर गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया। नृत्य, देशभक्ति गीत और प्रेरणादायक नाटकों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को प्रबल कर दिया।  








अपने प्रेरणादायक संबोधन में  विनय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए जीवन और पर्यावरण में पौधों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रकृति और मानवता के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने शिक्षा को जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण का आधार बताते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और ईमानदारी से देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।  



कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या  प्रिया अवस्थी द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और इस आयोजन को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण के साथ संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह