युवा दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 


रिपोर्ट - मुकेश सिंह

सण्डीला /हरदोई

तहसील क्षेत्र के श्रीसाईं धाम मंदिर, सेमरी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इस प्रतियोगिता में सण्डीला जिले की सभी इकाइयों के स्वयंसेवको की टीम नेप्रतिभाग किया। जिसकी विजेता कछौना की टीम रही। इस कार्यक्रम का उद्‌घाटन जिला कार्यवाहके तीर्थराज द्वारा किया गया।जिन्होंने स्वामी विकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुये सभी प्रतिभागियो, को राष्ट्र निर्माण में संलग्न रहने का संदेश दिया।


कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में अविनाश सह बौद्धिक प्रमुख अवध प्रान्त, जिला संघचालक जयप्रकाश, प्रचारक राजेश, जिला सहकार्यवाह बृजमोहन, शशांक खण्ड कार्यवाह, अखिलेश, नागेंद्र, रजत, मनोज, अखिलेश यादव, शशिभूषण,प्रियम, संजय अनुज, उज्जवल व व्यवस्था में सहयोग करने वालों में  राजू राठौर विधायक पति अनूप सिंह, संतोष अस्थाना, सुनीता राठौर, आलोक अस्थाना प्रमुख रहे।प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया।जिसका फाईनल मैच कछौना व सेमरी की टीम के मध्य खेला गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों के साथ अतिथियों की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह