किसान नेता रफीक लम्बू ने जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण



संडीला(हरदोई) भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू व प्रदेश संगठन मंत्री आज़म अली ने ठण्ड से बचने के लिए ब्लॉक बेहन्दर के सरसण्ड गांव के गरीब, बेसहारा और  महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व प्रधान कमर अली के पुत्र आज़म अली भाकियू सावित्री के प्रदेश संगठन मंत्री के आवास पर कंबल व शाल वितरण किया। और फल व मिठाइयाँ भी वितरण किया जहां पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू, प्रदेश संगठन मंत्री आज़म अली, दिलीप कुमार प्रबंधक शुभान खेड़ा ने स्वयं हाथों से कंबल वितरित किए। रफीक लम्बू ने कहा "हमारा कर्तव्य है कि समाज के उन वर्गों की मदद करें जो मुश्किल परिस्थितियों में खुद को असहाय महसूस करते हैं। भीषण सर्दी के इस मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।"

इस दौरान दिलीप कुमार प्रबंधक  ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे समाज में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। आज़म अली ने ग्राम वाशियों को यह आश्वासन भी दिया कि आपका बेटा आपका भाई जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहेगा।


कंबल पाकर गरीबों और महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक उठी। उन्होंने जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू व प्रदेश संगठन मंत्री आज़म अली को दुआओं से नवाजा और उनके इस मानवीय प्रयास की सराहना की। उपस्थित लोगों ने भी रफीक लम्बू व आज़म अली के इस कदम को सराहा और इसे एक नेक पहल बताया।

रफीक लम्बू जिला अध्यक्ष ने अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे इसी मोके पर मौजूद रहे तरन्नुम बेगम अध्यापक, हाशिम अली, बृजलाल कुमार अध्यापक, संजीव कुमार अध्ययपाक,राजा जिला सचिव, लतीफ़, आदि लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह