कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी से हड़कंप, सोना और नकदी पार कर दी पुलिस को सीधी चुनौती

रिपोर्ट - अक्षय कुमार 

कछौना / हरदोई : कस्बा कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड पर स्थित विशाल वस्त्रालय/ज्वैलर्स की दुकान को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया और चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। शनिवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला व शटर तोड़कर करोड़ों के ज्वैलरी व नगद लगभग 2 लाख रुपए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पार कर दी। रविवार सुबह जब कारोबारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसे पूरी घटना की जानकारी हुई, कारोबारी ने घटना की जानकारी कछौना कोतवाली में दी। सूचना पर  पर मौके पर एसपी नीरज जादौन, एएसपी पूर्वी न्रपेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी बघौली अवधेश पाण्डेय कछौना कोतवाल विनोद कुमार मौके पर पहुंचे व फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना से साक्ष्य जुटाए है। वही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  


बताते चले की कछौना कस्बा स्थित स्टेशन रोड पर नहर कोठी के सामने स्थित रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल ज्वैलर्स/वस्त्रालय की दुकान है। दुकान से चंद कदम की दूरी पर तीन बैंक क्रमश: पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष कछौना राधारमण शुक्ला का मकान भी बैंक के ठीक सामने है। इस कारण विशाल /ज्वैलर्स वरस्त्रालय के आसपास रात्रि के समय पुलिस का पहरा व होमगार्डों की मुस्तैदी होती है। जबकि नगर के मुख्य चौराहे पर दिन के साथ साथ पूरी रात कछौना पुलिस मुस्तैद रहती है। इतनी मुस्तैदी व पुलिस का पहरा होने के बावजूद शातिर चोरों ने शनिवार की देर रात पुलिस की आंख में धूल झोकते हुए कारोबारी की दुकान का ताला व शटर तोड़ लाखो की नगदी, व ज्वैलरी डीवीआर कपड़े आदि सामान चोरी कर लिया। जबकि सुबह जांच पड़ताल पर यह सामने आया की चोरों ने चोरी करने के बाद सामान समेत पीछे बने ईट के भट्ठे पर पहुंच सामान समेटा व खाली गत्ते वही पर छोड़ कर फरार हो गए।




*क्या बोले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष*


कस्बे में हुई इस चोरी से कस्बे के व्यापारियों में असुरक्षा की भावना जागृत है कस्बे में कई बड़े व्यापारी है। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान के शटर बंद कर दिए व घटना के जल्द खुलासे की मांग की। व्यापारी दहशत में है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया की अचानक हुई इस घटना से सभी व्यापारी डरे सहमे है। साथ ही कहा की जिस तरह ये असामाजिक तत्व दूसरे राज्यों व शहरो से आकर यहां का माहौल खराब कर रहे है।यह चिंता का विषय है। इस पर पुलिस प्रशासन स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी चौकन्ना रहना पड़ेगा कि हम किसको अपने यहां पनाह दे रहे हैं उन्होंने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि जो भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा सकता है जरूर लगाए जिससे इन वारदातों को रोका जा सके। उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कस्बे में हुई इस घटना के जल्द से जल्द खुलासे की मांग कछौना पुलिस से की है।


कस्बे में पिछले कुछ माह पूर्व कई चोरी की घटनाओं को शातिर चोर अंजाम दे चुके है। पर अभी तक किसी भी चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है कछौना पुलिस, फिलहाल अब देखना है इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कर पाती है या नही।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान