भाकियू सावित्री ने मनाया स्कूली बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस


सण्डीला/हरदोई

भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू ने चौधरी फरहत अली मेमोरियल स्कूल तकिया दरगाह मीर नगर अजिगवां एवं संडीला में लखनऊ रोड स्थित मदरसा दारूल उलूम अहलेबेत में ध्वजारोहण किया गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल व बदरसा के बच्चो को मिठाई और पेंसिल, रबर ,कटर, जमेट्री बॉक्स, जैसी सामग्री वितरण किया और जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू ने कहा आज भारत की संस्कृति,जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा की उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है। इसी मौके पर मौजूद रहे निज़ाम गाज़ी युवा जिला अध्यक्ष, ठाकुर सतेंद्र सिंह जिला प्रभारी,उत्तम सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष कोथावां, विजेंद्र सिंह जिला सचिव,चौधरी फरहत अली मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, कारी सफीक साहब शकीक बाबा राजा जिला सचिव, लतीफ़ अहमद इंतिजार आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह