कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा


रिपोर्ट - हरिकृष्ण बीरू

बिलग्राम क़स्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर आन बान शान से तिरंगा फहराया गया। बिलग्राम नगर पालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर व बिलग्राम कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण किया व लड्डू  वितरण कर सभी सर्किल के लोगों को बधाई दी। बिलग्राम ब्लाक में बीडीओ डॉ सौरभ कुमार पांडेय , सीएचसी परिसर में सीएचसी अधीक्षक तथा प्राथमिक विद्यालय रफैयत गंज में प्रधानाचार्य सुधीर कुमार एवं मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद में हजरत हुसैन मियां ने शान से तिरंगा फहराया। तथा अन्य विद्यालयों एवं मदरसों में अलग-अलग सभी उलेमाओं व धर्म गुरुओं ने ध्वजारोहण किया। जिसमें मदरसा दावतुस सुगरा, मदरसा रिज़्विया इमदुल उलूम,व कॉलेज से लेकर स्कूलों तक सभी ने धूमधाम से तिरंगा फहराकर में लड्डू व बाटकर ख़ुशी ज़ाहिर की।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह