Posts

Showing posts from February, 2025

शिवसेना उत्तर प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह का संडीला में हुआ भव्य स्वागत

Image
संडीला / हरदोई: संडीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तहसील के पास उत्तर प्रदेश के प्रमुख शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह के हरदोई आगमन पर शिवसेना के जिलाध्यक्ष अजय सिंह अज्जू ने जोरदार स्वागत सम्मान किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे माननीय प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह हरदोई के तहसील संडीला पहुंचे जहां पर शिवसेना के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा अज्जू व शिवसेना के शिव सैनिकों ने प्रदेश अध्यक्ष राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह को माला भगवा अंग वस्त्र पहनाकर हरदोई आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया।संडीला तहसील के पड़ोस में आयोजित शिवसेना के कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया मे श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे ऐसे पहले नेता थे जो जीवन पर्यंत तक हिंदुओं की अस्मिता व मान सम्मान हेतु लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में बाला साहब ठाकरे की अहम भूमिका रही भारत सरकार को चाहिये कि अयोध्या में श्रद्धेय वाला साहेब ठाकरे की भी मूर्ति लगाये व पार्क, चौराहा व सड़क का निर्माण श्रद्धेय बाला साहेब ठ...

कृषि महाविद्यालय में रोजगार चौपाल का आयोजन

Image
बक्शी का तालाब बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में मेधा लर्निंग फाउंडेशन एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की शुरुआत चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी, आर पी सिंह तथा प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह, प्रो योगेश कुमार शर्मा ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ की। कृषि  महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रांगण में प्रमुख रूप से यूपीएल प्राइवेट लिमिटेड, शिव शक्ति एग्रोटेक, प्योर एग्रीकल्चर ऑर्गेनिक लिमिटेड, ग्रामिक इंडिया, हेल्थ लाइफ लिमिटेड, स्टार  एग्री सीड लिमिटेड एव नहर ऑर्गेनिक सहित एक दर्जन कंपनियों ने कंपनियों के उत्पाद की  जानकारी दी। मेधा लर्निंग छात्रों के स्किल डेवलपमेंट और उनके कैरियर डेवलपमेंट पर काम कर रही है।  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि मेधा लर्निंग फाउंडेशन हमारे महाविद्यालय पिछले 2 वर्षों से बच्चों के स्किल डेवलपमेंट एवं कैरियर डेवलपमेंट का कार्य कर रही है इसमें लगभग...

माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराएंगे पर्वतारोही अभिनीत मौर्य : नीरज जादौन एसपी हरदोई*

Image
बताते चले कि आगामी मिशन माउंट केन्या पर तिरंगा फहराकर भारत का नाम ऊंचा करने के लिए आदरणीय पुलिस अधीक्षक हरदोई श्री नीरज  जादौन जी ने अभिनीत का हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दी साथ ही ये भी कहा कि आने वाले भविष्य में गांव क्षेत्र से निकल कर आने वाले बच्चों के लिए अभिनीत मौर्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।  कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य आशीष मौर्य , प्रधान गिरधपुर राहुल मौर्य , रघुनाथ मौर्य ,रावेंद्र मौर्य , राघव सिंह , अभय सिंह, विपिन मौर्य , रिशु मौर्य , विनय मौर्य, पंकज,श्यामसुंदर मौर्य , पवन, भगौती प्रसाद, वीर प्रताप, दीपक मौर्य, नरेश, नरेंद्र, बलराम मौर्य , ललित,नागेश्वर मौर्य, व ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और सभी ने पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को अगले मिशन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में पर्वतारोही अभिनीत ने सभी पत्रकार साथियों को सम्मानित करते हुए डायरी भेंट की। अभिनीत मौर्य माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराएंगे जिसे हरदोई एसपी ने फ्लैग ऑफ किया ।

द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर हवन कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

Image
संडीला, हरदोई। संडीला क्षेत्र के जाने माने प्रकांड संस्कृत मनीषी स्वर्गीय श्री पुष्प मित्र शास्त्री की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर संत कृपाल नगर में अपने निवास पर उनके पुत्र नीरज श्रीवास्तव के द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संडीला नगर के सम्मानित व्यक्तियों ने शास्त्री जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर विशुन दयाल, शुक्ला, राम जी दोसर, सविता शुक्ला, रामगोपाल आदि ने शास्त्री जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

महादेवम् कोचिंग संस्थान के द्वारा छात्रों की विदाई समारोह के उपरांत अखंड रामायण का हुआ भव्य आयोजन,करुणेद्र कुमार तिवारी

Image
जनपद हरदोई के संडीला नगर में संचालित महादेवम् कोचिंग संस्थान के द्वारा कक्षा 11 की छात्रों ने कक्षा 12 की छात्रों की विदाई समारोह के उपरांत अखण्ड श्रीरामायण पाठ का भव्य आयोजन के उपरांत दिनांक 16/2/2025 दिन रविवार को कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेस क्लब संडीला के अध्यक्ष मुकेश सिंह नें मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई।और बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के टिप्स देने के साथ परीक्षा के दौरान अपने आप को शांत व संयमित रहने के लिए कहा । बच्चो नें अपने सांस्कृतिक प्रोग्राम कक्षा 12 के छात्रों ने प्रस्तुत किये।छात्र-छात्राओं ने बीते साल की खटी मीठी यादों से हंसाया व गुदगुदाया ।कार्यक्रम में श्री सिंह ने बच्चों को अच्छे परीक्षा परिणामों के साथ अग्रिम शुभकामनाएं दी। छात्रों की विदाई समारोह में कोचिंग के शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस समारोह में विदाई ले रहे छात्रों को कोचिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में अध्यापक करूणेन्द्र  तिवारी,वंश गुप्ता,श्रीयांशु शर्मा ,प्रेम मौर्य,शशिकांत निराला,अनुर...

अख्तर गाज़ी बनाए गए भाकियू (सावित्री) जिला महासचिव

Image
भारतीय किसान यूनियन सावित्री के युवा जिला अध्यक्ष हरदोई निज़ाम गाज़ी के नेतृत्व मे संगठन का हुआ विस्तार  संडीला:- भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी रफीक लम्बू व जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह ने ग्राम छब्बू खेड़ा मे बैठक की बैठक मे अख्तर गाज़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी।      बैठक को संबोधित करते हुए, जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू की अध्यक्ष मे अख्तर गाज़ी को जिला महसचिव हरदोई नियुक्त किया, नबी पठान को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई, राजा खान को जिला सचिव हरदोई नियुक्ति किया गया एवं कई लोगो को संगठन की सदस्य्ता दिलाई नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और इसी बीच में संगठन के अनेक कार्यकर्ता व समाजसेवी पदाधिकारी गणों की मौजूदगी रही इसी मौके अफसर गाज़ी (प्रधान) छब्बू खेड़ा, रूबील गाज़ी,निज़ाम गाज़ी युवा जिला अध्यक्ष, अभिषेक मिश्रा युवा जिला उपाध्यक्ष, मलखान सिंह युवा जिला प्रभारी आरिफ अंसारी जिला सचिव, जाकिर अली, सोनू सिंह, दिनेश, सलमान गाज़ी,राम जीवन, बेचे लाल, गामा,एवं संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मोजूद रहे। भा० की० यू० नेता रफीक लंबू व ...

चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय ने मनाया 30वां स्थापना दिवस

Image
बख्शी का तालाब, 11 फरवरी।  बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यालय का 30वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया । मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ अशोक वाजपेई,  महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी, प्रबंधक तेज प्रकाश सिंह, महामंत्री बैजनाथ रावत,  प्रो योगेश कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा श्रद्धेय चंद्रभानु गुप्त एवं श्रद्धेय भगवती सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।  मुख्य अतिथि ने पिता काटकर महाविद्यालय में  शांति देवी सभागार का  उद्घाटन  किया। प्रबंध तंत्र द्वारा सदैव बाबूजी की प्रतिमा पर मलार्पण की भी किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अशोक वाजपेई ने सदैव बाबू भगवती सिंह जी के कार्यों और उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं की चर्चा की तथा। अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी ने संस्थापक प्रबंधक  श्रद्धेय भगवती सिंह के जीवन पर चर्चा की और बताया कि  भगवती सिंह ने जो संस्था बनाकर खड़ी की है उसे हम लोग पूरे प्रयास और मेहनत से आगे बढ़ाने का काम क...

किसानो की समस्यायों को लेके भाकियू सावित्री की बैठक

Image
संडीला/ हरदोई भारतीय किसान यूनियन सावित्री संगठन ने किसानो को समस्याओं को लेकर की बैठक भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी रफीक लम्बू व जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह ने ग्राम मीर नगर अजिगवां तहसील अध्यक्ष संडीला वसीम अंसारी के नेत्रवत मद मे बैठक की बैठक सम्बोधित करते हुए मीर नगर अजिगवां के बिगड़ी दुर्दशा को देखते हुए मोके पर ग्राम सेकेट्री  और एडिओ पंचायत लाल सिंह को मोके पर बुला कर किसानो की समस्यायों का निस्तारण करने का 15 दिन के अंदर निस्तारण करने का वादा किया है । इसी मोके युवा जिला अध्यक्ष निज़ाम गाज़ी प्रदेश संगठन मंत्री आज़म अली, उत्तम यादव ब्लॉक अध्यक्ष कोठावां, गौरव गुप्ता नगर अध्यक्ष बेनीगंज, कफील अंसारी जिला उपाध्यक्ष, लाखन सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष भरावन, राजा खान जिला सचिव,राम देवी महिला ब्लॉक अध्यक्ष, नीलम, राम देवी,नबी पठान युवा जिला उपाध्यक्ष मुकीत सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष,शफीक मुन्ना लतीफ़, आदि लोग मौजूद रहे। भा० की० यू० नेता रफीक लंबू व ठाकुर सतेंद्र सिंह दोनों राम रहीम की जोड़ी ने संगठन को मजबूत करने व संगठन की तथा गरीब किसान मजदूरों की समस्याओं...

आरएसएस ने किया सामाजिक समरसता सहभोज कार्यक्रम

Image
 सण्डीला(हरदोई) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारत में एक प्रमुख हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है, जो अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। आरएसएस के सरसंघचालक (प्रमुख) सरदार स्वर्ण सिंह ने तहसील क्षेत्र के समद खेड़ा में राम भरोसे इंटर कॉलेज में एक शाखा कार्यक्रम में भाग लिया, जिसे सामाजिक सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए "संगम कार्यक्रम" के बैनर तले आयोजित किया गया था।  कार्यक्रम की शुरुआत एम.एस. गोलवलकर, बलिराम हेडगेवार और माधवराव एम. गुरुरावकर जैसे प्रतिष्ठित आरएसएस नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुई। प्रांत संचालक (क्षेत्रीय प्रमुख) ने आरएसएस के पांच स्तंभों - परिवार, शिक्षा, नागरिक कर्तव्य, सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र की 17 शाखाओं ने भाग लिया, जिसमें सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।  कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण प्रांत संचालक द्वारा समाज के हाशिए पर पड़े लोगों को सम्मानित करना था, जिसमें सफाईकर्मी सूरज सहित और अन्य लोग...

जन सेवा केंद्र ही करते हैं असली जन सेवा:- पी पी वर्मा

Image
आज दिनांक 07/02/2025 को समाजसेवी पी पी वर्मा ने फौजी ढाबा  बालामऊ में श्री बालाजी कांमन सर्विस सेंटर जन सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए   कहा कि सरकार की नीतियों को धरातल में उतारने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण जन सेवा केंद्र का होना नितांत  अतिआवश्यक है।श्री वर्मा ने केंद्र संचालक सुशील कुमार को बधाई देते हुए जन सेवा का जज्बा लाने के लिए शुभकामनाएं दी..!उक्त उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम *प्रधान सुशीला देवी,* किरन,धीरज कुमार, महेंद्र पाल अंकित, कुलदीप, कमल, छविनाथ, अमित पाल, मुनेशपाल, विनोद राठौर श्रवण कुमार!आदि लोग मौजूद रहे ..!

राजधानी लखनऊ में 8 फरवरी एवं 9 फरवरी पर्यावरण परिवर्तन पर होगा मंथन

Image
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी करेगा 2 दिन राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन   राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में होगी वातावरण परिवर्तन पर चर्चा: प्रो योगेश  राजधानी लखनऊ में  क्लीन ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान लखनऊ के संयुक्त  तत्वाधान में भारत सरकार के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान लखनऊ में दो दिवसीय चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन होगा।  8 फरवरी को शुभारंभ होगा और 9 फरवरी को समापन होगा। जिसमें भारत वर्ष के भिन्न भिन्न विश्वविद्यालय और शोध संस्थानों से वैज्ञानिक एवं पर्यावरणविद् अपने अध्ययन और शोध पर व्याख्यान देंगे। मुख्य अतिथि पदम भूषण और पदम श्री डॉ अनिल पी जोशी रहेंगे। जो कि  अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाने माने पर्यावरणविद् हैं। मुख्य वक्ता डॉ उमा शंकर सिंह पूर्व मुख्य वन संरक्षक अधिकारी होंगे। अन्य वक्ताओं में पदम श्री प्रो प्रमोद टंडन, पदम श्री डॉ आर सी चौधरी , डॉ डी के उप्रेती , एफ एं एस सी तथा अन्य उच्च स्तरीय प्रतिभागी पर्यावरण पर आज के जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभाव और सुधार पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन की अगुवाई डॉ अजीत सासनी निदेशक एन ब...