शिवसेना उत्तर प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह का संडीला में हुआ भव्य स्वागत

संडीला / हरदोई: संडीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तहसील के पास उत्तर प्रदेश के प्रमुख शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह के हरदोई आगमन पर शिवसेना के जिलाध्यक्ष अजय सिंह अज्जू ने जोरदार स्वागत सम्मान किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे माननीय प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह हरदोई के तहसील संडीला पहुंचे जहां पर शिवसेना के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा अज्जू व शिवसेना के शिव सैनिकों ने प्रदेश अध्यक्ष राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह को माला भगवा अंग वस्त्र पहनाकर हरदोई आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया।संडीला तहसील के पड़ोस में आयोजित शिवसेना के कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया मे श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे ऐसे पहले नेता थे जो जीवन पर्यंत तक हिंदुओं की अस्मिता व मान सम्मान हेतु लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में बाला साहब ठाकरे की अहम भूमिका रही भारत सरकार को चाहिये कि अयोध्या में श्रद्धेय वाला साहेब ठाकरे की भी मूर्ति लगाये व पार्क, चौराहा व सड़क का निर्माण श्रद्धेय बाला साहेब ठ...