जन सेवा केंद्र ही करते हैं असली जन सेवा:- पी पी वर्मा

आज दिनांक 07/02/2025 को समाजसेवी पी पी वर्मा ने फौजी ढाबा बालामऊ में श्री बालाजी कांमन सर्विस सेंटर जन सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए


 कहा कि सरकार की नीतियों को धरातल में उतारने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण जन सेवा केंद्र का होना नितांत  अतिआवश्यक है।श्री वर्मा ने केंद्र संचालक सुशील कुमार को बधाई देते हुए जन सेवा का जज्बा लाने के लिए शुभकामनाएं दी..!उक्त उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम *प्रधान सुशीला देवी,* किरन,धीरज कुमार, महेंद्र पाल अंकित, कुलदीप, कमल, छविनाथ, अमित पाल, मुनेशपाल, विनोद राठौर श्रवण कुमार!आदि लोग मौजूद रहे ..!




Comments

Popular posts from this blog

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा

बेनीगंज के झरोईया में किसान कुटी का पुनः संचालन करना जरूरी था - ठाकुर सतेंद्र सिंह भाकियू सावित्री