उल्लास उमंग व देशभक्ति की भावना के साथ जनपद हरदोई में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर नीरज
कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया एवं सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा पुलिस लाइन हरदोई में पुलिस पेंशनर्स , स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन एवं शहीदों के परिजनों से मिलकर शहीदों की शहादत को याद किया गया तथा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आज़ादी, त्याग और बलिदान की अमर गाथा है। 15 अगस्त 1947 को मिली स्वतंत्रता ने हमें लोकतंत्र, समानता और स्वाभिमान का अधिकार दिया। यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण कर देशभक्ति और एकता की प्रेरणा देता है। तिरंगा फहराकर हम अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्प लेते हैं, ताकि भारत सशक्त, समृद्ध और विश्व में अग्रणी बने।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें