बिलग्राम पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय चोरों को 3 बाईक समेत अन्य चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार





बिलग्राम(हरदोई)थाना पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अन्तर्राजीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल, 01 पम्पिंग सैट, 02 सोलर पैनल, 01 बैट्री व अवैध शस्त्र किए बरामद ।



जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सतेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा 03 शातिर अन्तर्राजीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल, 01 पम्पिंग सैट, 02 सोलर पैनल, 01 बैट्री व अवैध शस्त्र बरामद |

पुलिस अधीक्षक हरदोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि दिनांक 29/07/2023 को थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति मदन पाल पुत्र चेतराम निवासी ग्राम खालेपुरवा थाना बिलग्राम की मोटरसाइकिल को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा कानपुर साडी सेंटर कस्बा बिलग्राम के सामने से चोरी कर ले गए, जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 574/ 23 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। चोरी की इस घटना का बिलग्राम पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटनास्थल निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक कर विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच,पतारसी-सुरागरसी कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को मामुर किया था।जिसके बाद बुधवार दिनांक 18.10.2023 को पुलिस टीम थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग मामूर थे तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति छिबरामऊ से कस्बा बिलग्राम की तरफ आ रहे है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत तत्काल म्योरा मोड़ तिराहे पर पहुंचकर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गयी कुछ समय पश्चात सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखाये दिये । जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों म्योरा मोड़ के निकट पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर 1.रजनीश उर्फ गोरे लाल पुत्र बाबूराम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी पुन्नापुरवा थाना बिलग्राम जनपद हरदोई। 2. विमल कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम शिखवा, को० शहर कन्नौज जनपद कन्नौज। 3. छोटू पुत्र इरफान अली उम्र करीब 20 वर्ष बताया है।

रिपोर्ट - निशांत शुक्ला

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह