सीएचसी संडीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने 5 वर्षीय अमन की बचाई जान

 




खेलते समय लोहे का नट बच्चे की नाक में अटका।परेशान पिता ने हालत खराब देख बच्चे को सीएचसी संडीला पर कराया भर्ती।सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने अल्प संसाधनों के बावजूद बच्चे की नाक में फंसे नट को निकाल उसकी अटकी हुई सांसे वापस लाने का किया साहसिक कार्य।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट



आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पर अमन उम्र 5 साल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैसों को गम्भीर हालत में उसके पिता द्वारा इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया।जहां पर वह अधूरी सांस ले रहा था।बच्चे के तीमारदार पिता ने चिकित्सक को बताया कि उनके पुत्र ने अपनी नाक में लोहे का नट डाल लिया है,जो दिख नहीं रहा है इस बात की सूचना तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के चिकित्सा


अधीक्षक डॉ० शरद वैश्य जो एनीस्थिटिस्ट भी हैं मिली तो उन्होंने बच्चे को ऑपरेशन थिएटर में ले गए जहां पर सूक्ष्म बेहोशी देकर बच्चे की नाक से नट निकाल दिया।उसके बाद इस बात की सूचना बच्चे के पिता को दी गई।जिस पर उनकी आँखों मे खुशी के आंसू देखे गए और उन्होंने अधीक्षक डॉ शरद वैश्य को धन्यवाद भी दिया।बच्चे के पिता ने बताया कि धरती पर आज भगवान का रूप दिखाई दिया जिन्होंने उनके बच्चे को नया जीवन दिया है यह उपकार वह कभी नहीं भूलेंगे।

डॉ शरद वैश्य अधीक्षक CHC संडीला


वहीं इस सराहनीय कार्य को लेकर अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरीके से स्वस्थ है वह घर भी जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल