ड़ेंगू को लेकर सतर्क हुआ सीएचसी संडीला,अधीक्षक ने दिए अधीनस्थों को कड़े निर्देश

 



विगत पिछले दिवसों में शक्तिनगर सण्डीला में 02 सगे भाईयों की डेंगू से मृत्यु एवं ग्राम गहिरा में 02 बहनों की मृत्यु की खबर विभिन्न समाचर पत्रों में प्रकाशित हुई जिस पर बेहद गम्भीरता से विचार करते हुए सीएचसी अधीक्षक संडीला डॉ शरद वैश्य ने अस्पताल के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ समस्त आशा एवं संगिनी को निर्देशित किया है कि वह क्षेत्र में बुखार के मरीजों की सघन निगरानी करते हुए तत्काल सूचना अधोहस्ताक्षरी को देना सुनिश्चित करें एवं उसको इलाज हेतु नजदीकी प्रा०स्वा०केन्द्र एवं सामु०स्वा०केन्द्र सण्डीला पर भर्ती करवाना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही साथ समस्त सी०एच०ओ० को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में बुखार के मरीजों की सघन निगरानी करते हुए मलेरिया के मरीजों की जांच करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज हेतु संदर्भित करना सुनिश्चित करें एवं यदि डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं तो उसको तत्काल सामु०स्वा०केन्द्र सण्डीला पर भर्ती करवाते हुए इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगे।वहीं समस्त ए०एन०एम० को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने अपने क्षेत्र में बुखार के मरीजों को चिन्हित करते हुए उसको इलाज हेतु तत्काल सामु०स्वा०केन्द्र सण्डीला पर संदर्भित करना सुनिश्चित करें।सीएचसी अधीक्षक संडीला डॉ शरद वैश्य ने जानकारी दी है कि सामु०स्वा० केन्द्र सण्डीला / प्रा०स्वा०केन्द्र गदौरा/ गोसवा / लूमामउ / पी०पी०सी० सण्डीला कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि बुखार के मरीजों की सर्वप्रथम मलेरिया / डेंगू / अन्य आवश्यक जांच करते हुए मरीज को आवश्यकतानुसार भर्ती कर इलाज करना सुनिश्चित करेंगे यदि किसी भी व्यक्ति की निगरानी के अभाव में मृत्यु की सूचना प्राप्त होती है तो अधोहस्ताक्षरी के द्वारा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी जिस हेतु वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह