जिन बीएलओ के द्वारा निर्वाचन का कार्य नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी - तान्या सिंह एसडीएम संडीला









विधानसभा 161 संडीला क्षेत्र के भाग संख्या 244 से 397 तक के सुपरवाइजर संबंधित बीएलओ के साथ उप जिलाधिकारी संडीला तान्या सिंह ने 



मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे निर्वाचन कार्य में ड्यूटीरत सुपरवाइजर व बीएलओ के साथ बैठक की।



बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम संडीला तान्या सिंह ने सभी को सख्त निर्देश दिए गए निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षमा न की जाएगी।इस अवसर पर नायब तहसीलदार संडीला सहित पूरा तहसील प्रशासन मौजूद रहा।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह