बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना करने पहुंचे जिला पंचयात सदस्य, हर्ष का माहौल
माल / हरदोई : विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बदैन्या मजरा भवानी खेड़ा में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा की हुई स्थापना इस मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती के पति रामचरन भास्कर ने मूर्ति की स्थापना कर लोगों को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के बारे में बताया इस मौके पर समस्त ग्राम वासी व क्षेत्र वासी भी मौजूद रहे बताते चलें कि ग्राम भवानी खेड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद गौतम, सियाराम गौतम, खग्गा गौतम,पुत्रगण स्व रामचरन गौतम, जमीन देने वाले रामकिशन गौतम, पुत्र बेनी प्रसाद गौतम के द्वारा कराई गई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे छेत्र की जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती के पति रामचरन भास्कर के द्वारा फीता काट कर सम्मान समारोह किया गया रामचरन भास्कर के द्वारा उपस्थित भरी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विचारो पर चल कर बाबा साहब के सपनो को हम सब मिलकर पूरा करेंगे और कहा की अपने अपने बच्चो को जरूर पढ़ाए और बाबा साहब जैसा बनाएं और छेत्र से भरी संख्या में लोग उपस्थित रहे जैसे बाबूलाल गौतम, रामू गौतम, रूपचंद गौतम, डॉक्टर युवराज गौतम, फकीरे लाल मास्टर, गजोधर गौतम, बैजनाथ गौतम, वीरेंद्र प्रताप गौतम, संदीप सिंह पूर्व प्रधान, सत्रोहन पाल, राम सहाय पाल, रामकुमार कश्यप प्रधान, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार गौतम, राज किशोर गौतम, विश्राम प्रसाद गौतम, राम नरेश गौतम, राजाराम गौतम, उदय प्रकाश गौतम, सत्तीदीन गौतम, राजू अंबेडकर कोटेदार चुकंडिया, पूर्व प्रधान सुशील कुमार सालेह नगर, राजकुमार मास्टर अटारी, शिवबहादुर सविता पिपरी, मनोज सिंह जिन्दाना, सतीश रावत व सरविंद रावत नौबस्ता आदि सहित लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अभिषेक राजपूत
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें