नवरात्रि पर्व को लेकर भाकियू अम्बवता गुट ने संडीला नगर में मांस मछली की दुकानें बंद कराए जाने हेतु प्रसाशन को दिया अल्टीमेटम
मंडल अध्यक्ष लखनऊ नसीर खान ने बताया है कि संघठन द्वारा सीओ संडीला को ज्ञापन कहा तत्काल कार्यवाई न हुई तो संघठन करेगा आंदोलन
नगर सण्डीला में चिकन व मत्स्य की कई दुकानें संचालित हैं, परन्तु अत्याधिक लोगों के पास न तो कोई चिकन मत्स्य की दुकान खोलने वाला लाइसेंस व अनुमति नही है फिर भी अवैध रूप से दुकानों का संचालन हो रहा है। वसीम चिकन शाप चौपारटोला व मारूफ चिकन शाप इमाम चौक व जान मोहम्म्द निकट आइडियल स्कूल कासिम निकट दादा मियां चौपार टोला शाहिद अली माकूम कुआं व अकील इस्लाम इमलियाबाग में नवरात्रि के दिनों में भी चिकन की दुकानों का संचालन हो रहा है जहां पर उसकी बिक्री हो रही है अवैध रूप से चल रही दुकानों को सामाजहित में बन्द कराये जाने की आवश्यकता है। शहर में जितनी अवैध दुकाने चल रही हैं उन्हें बन्द कराया जाये।संघठन ने सीओ संडीला को ज्ञापन पत्र देकर बताया है कि यदि 15 दिनों के अन्दर अवैध रूप से चल दुकानों को शासन व प्रशासन द्वारा बन्द न कराया गया तो किसान यूनियन अम्बवता के पदाधिकारी आन्दोलन के लिये बाध्य होगें।

Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें