संडीला के झाड़ी शाह बाबा का उर्स व मेले का 16 नवंबर से होगा आगाज

 




संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

जनपद हरदोई के संडीला में ऐतिहासिक झाड़ी शाह बाबा का उर्स हर वर्ष की तरह इस बार नौ दिवसीय मेले का आगाज 16 नवंबर से  होगा जो 24 नवंबर तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे।हजरत सैयद रब्बानी शाह कादरी उर्फ़ झाड़ी शाह बाबा रहमतुल्लाह की दरगाह पर सज्जादा नशीन सूफी मोहम्मद शाहनवाज आलम की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ।जिसमें उन्होंने बताया कि हजरत सैयद रब्बानी शाह कादरी का 32 वां वार्षिक और 9 दिवसीय मेले का आयोजन होगा।जिसकी तैयारी जोरों पर हो रही है।यहां 

मेला 16 नवम्बर जुमेरात सुबह 8 बजे कुरआनख्वानी 9 बजे सुबह झण्डा (परचम कुशाई) के बाद 7 बजे शाम मेला उद्घाटन बाद नमाजे ईशा मीलाद शरीफ व दस्तारबंदी रात 9 बजे आल इण्डिया मुशायरा 17 नवम्बर जुमा दोपहर 2 बजे से एकता विराट कुश्ती दंगल 18 नवम्बर सनीचर बाद नमाज़े मगरिब सरकारी चादर,रात 9 बजे महफिले सम दोपहर 2 बजे से एकता विराट कुश्ती दंगल,रात 9 बजे स्टेज कव्वाली जिसमें तशरीफ ला रहे है।फहीम गुलाम वारिस 19 नवम्बर इतवार 20 नवम्बर सोमवार सुबह 10 बजे कुल शरीफ,सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक आम लंगर रात 9 बजे चलेगा।जबकि स्टेज कव्वाली जिसमें तशरीफ ला रहे है-इन्तिज़ार साबरी 21 नवम्बर मंगलवार सुबह 9 बजे गुस्ल शरीफ व दंगल, रात 9 बजे स्टेज कव्वाली जिसमें तशरीफ ला रहें है-फैज़ान रजा अजमेरी रात 9 बजे। कवि सम्मेलन व चोकरा 22 नवम्बर बुधवार 23 नवम्बर जुमेरात सरकार गौस ए पाक का चिरागा,रात 9 बजे सम्मान समारोह रात 9 बजे से जवाबी कव्वाली जिसमें तशरीफ ला रहें हैं।24 नवम्बर जुमा भारत के मशहूर कव्वाल सनम वारसी व अरशद कामली।हमारे यहाँ खेल,झूले,सर्कस,नुमाइश में बड़ी-बड़ी दुकाने दूर-दूर से आती हैं।से होगा। विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए जाएंगे मेले में खेल तमाशा कोलंबस आसमानी ड्रैगन ब्रेक डांस बच्चों के झूले सहित विभिन्न प्रकार के अन्य झूले जा सर्कस आदि लगाए जाते हैं मेले की नुमाइश में विभिन्न प्रकार के बच्चों के खिलौने,ज्वेलरी शॉप,क्राकरी शॉप,कॉस्मेटिक,कपड़े,कंबल,खाने के होटल,शाहजहांपुर के नजीर हलवा पराठा की मशहूर दुकानें भी लगती है।18 व 19 नवम्बर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक एकता विराट कुश्ती दंगल होगा।22 नवम्बर रात 9 बजे कवि सम्मेलन में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज विनर सुनील पाल व इंडियन लाफ्टर चैम्पियन कान्टेसटेंट राधेश्याम भारती पधार रहे हैं।प्रोग्राम को लेकर उन्होंने लोगों से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत करें।इस कांफ्रेंस में मेला इंचार्ज कदीर पहलवान व मीडिया प्रभारी हसनेन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह