थाना समाधान दिवस में 26 शिकायतों में से एक भी शिकायत का नहीं हो सका निस्तारण...

 



 खबर है जनपद हरदोई के बेनीगंज से जहां गुरुवार को बेनीगंज कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पाल व राजस्व निरीक्षकों के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। थाना समाधान दिवस में दो दर्जनों से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायतें निस्तारण हेतु संबंधित विभागों से फरियाद लगाई। उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पाल ने बताया आज समाधान दिवस के दौरान टोटल 26 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें 22 राजस्व विभाग व चार पुलिस विभाग संबंधित है। राजस्व की ओर से चार शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर राजस्व कर्मचारियों को भेजा गया है। पुलिस विभाग की ओर से दो समस्याओं को निस्तारण के लिए पुलिस प्रशासन को भेजा गया है। लेकिन अभी तक एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है। वहीं थाना समाधान दिवस के दौरान राजस्व के कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही भी सामने आई। समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारी सिस्टमैटिक तरीके से फरियादियों की सुनवाई न करते हुए इधर-उधर चहल कदमी करते हुए व बैठे नजर आए। वहीं कुछ ग्रामीण बड़ी आशा के साथ अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे मगर हल्का के लेखपालों के न मिलने पर  घर वापस बेरंग लौटना पड़ा। वहीं राजस्व निरीक्षक लेखपाल थाना समाधान दिवस के समय रहते हुए घंटों पहले निकल गए। इससे यह प्रतीत होता है सरकार की मंशा पर साफ तौर पर पानी फेरा जा रहा है।

बेनीगंज से पीयूष तिवारी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल