मृतक सुनील कुमार की मां ने अपने बेटे के ससुरालजनों पर लगाया हत्या का आरोप
हरदोई
थाना अतरौली क्षेत्र की ग्रामसभा रहीमाबाद ग्रांट के रहने वाले मृतक सुनील कुमार की मां मीना देवी ने अपने पुत्र के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाता है। मृतक की मां मीना देवी ने बताया की मेरा बेटा नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था कई सालो से वह बाहर ही काम कर रहा था। वह अपनी पत्नी व अपने साले अंकित के परिजनों के साथ रहता था। ससुराल वालों से अंकित का कुछ मनमुटाव चल रहा था जिसमें उनकी मां ने बताया की मेरे बेटे को कंपनी से जो भी वेतन मिलता था वो सब अंकित के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करके सब पैसा ले लेते थे।
मृतक सुनील कुमार की पत्नी रिंकी ने अपने परिजनों के साथ में मिलकर अंकित को बुरी तरह से मारा पीटा मृतक सुनिल कुमार ने अपनी प्रताड़ना की बात अपने घर वालों को फ़ोन पर बताया करता था परिजनों के पास रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। मृतक की मां मीना देवी ने आरोप लगाए है की उसके बेटे की है हत्या की गई है जो कि उसके ससुराल जनों ने मिलकर की है । मृतक सुनील कुमार के साले अंकित व पत्नी रिंकी व सरहज कान्ती नोएडा से मृतक का शव लेकर चार पहिया वाहन से आए और शव को कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज रोड पर हिया पुल के पास छोड़कर चले गये शव की सूचना थाना कासिमपुर की पुलिस ने दिनांक 14.10.2023 को दी तो प्रार्थिनी को पता चला तब अतरौली की पुलिस ने आकर पोस्ट मार्टन कराया जब से प्रार्थिनी उक्त विपक्षीगणों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु दौड़ रही है परन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही है । पीड़ित ने फिर मीडिया वालो का सहारा लिया जिससे पीड़ित को न्याय मिल सकें खबर लगने के बाद देखना यह है की पीड़ित को प्रशासन से न्याय मिलता है या नही या फिर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवालिया निशान लग रहे।
रिपोर्ट विपिन कुमार
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें