हरदोई के बेनीगंज में पेंशन की आड़ में जालसाजों ने महिलाओं को बनाया कर्जदार

 



बनवाई थी विधवा व वृद्धावस्था पेंशन लेकिन मिला कर्ज़ परेशान महिलाओं ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार भाकियू इंडिया की हरदोई जिलाध्यक्ष ने पीड़िताओं के हक में बुलंद की आवाज़,प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

जनपद हरदोई की कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम ढकिया की सीधी सादी अनपढ़ महिलाओं से जय गणेश महिला समूह बनाकर ठगी करने वाले मनोज व राजेन्द्र के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज को दिया है। गरीब महिलाये जो ठगी का शिकार हुई है वह न्याय के लिए भटकने को मजबूर हैं।शाठशाला व विधवा पेशने जब वह बैंक में पहुंचती हैं तो  बैंक वालों ने बताया कि उनके ऊपर कर्ज़ है जिस वजह से उनकी किश्तें कट गई हैं।कर्ज़ की बात जानकर महिला परेशान हुई तो भाकियू इंडिया की महिला जिलाध्यक्ष रेखा दीक्षित से मिलीं तो उन्होंने मामले की जानकारी इस प्रकार देते हुए प्रशासन को क्या दिया है अल्टीमेटम जरा सुनिए यह बयान

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह