आरोपित युवक की मित्र बनी पुलिस नामजद शिकायत होने के बावजूद छोड़ा, युवक ने पीड़ित शिकायतकर्ता महिला को रात में धमकाया बना चर्चा का विषय

 




शिकायतकर्ता पीड़िता महिला ने कताईमिल चौकी इंचार्ज पर लगाया प्रताड़ना का आरोप


संडीला से रिपोर्ट मुकेश सिंह

जनपद हरदोई की कोतवाली संडीला क्षेत्र की कताईमिल चौकी इंचार्ज अजीम खां पर महिला ने आरोपित विपक्षी को छोड़ने के साथ महिला को प्रताड़ित करने के साथ चौकी से भगाने का आरोप लगाया है।महिला ने पूरे मामले को कोतवाली सण्डीला के प्रभारी निरीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर बताया है।पीड़िता ने बताया है कि उसकी पुत्री को उसके गांव निवासी एक युवक अपने प्रेम जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर अपने साथ पूना ले गया।जिसके बाद पुलिस से हुई शिकायत पर उसे चौकी प्रभारी कताई मिल पकड़ कर लाए।लेकिन देर शाम उसे रिहा कर दिया।जिससे आरोपित युवक के हौसले बढ़ गए जिसने मित्र पुलिस का साथ मिलते ही रात में वही विपक्षीगण उसको जान माल की धमकी देने के साथ सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे।फिलहाल यह पूरा मामला संडीला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं पीड़िता महिला डरी सहमी हुई नजर आई जिसने घटना को लेकर अपना बयान स्थानीय पत्रकारों को भी दिया है।


ज़रा जानिए क्या था पूरा मामला


सण्डीला कोतवाली में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम महिला ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री के अपरहण की की साज़िश रचने के एक आरोपित पड़ोसी युवक के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र देकर पुत्री की सकुशल बरामदी की गुहार पुलिस से लगाई है।पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि उसकी पुत्री को मोहम्मद शान खां पुत्र शेर खां बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।जिसमें उसको पूर्ण सहयोग रहीस पुत्र फुलू ने किया।करीब दो दिन पूर्व उसकी पुत्री की बात उससे हुई थी, जिसमें उसने पूना में होना बताया है।लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है।जिसको लेकर उसने अनहोनी की आशंका जताई है।वहीं पूरे मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संडीला ने बताया कि मामला सामने आया है जांच की जाएगी।

अब सुनिए महिला की जुबानी पूरा मामला



Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान