समाजसेवी डॉ नृपेंद्र वर्मा ने कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काट कर किया शुभारंभ
हरदोई के विकासखंड कछौना की कलौली में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
जनपद हरदोई के विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कलौली मे सोमवार को युवा कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सुशीला देवी व विशिष्ट अतिथि के रुप मे कछौना के समाजसेवी डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में पहले मुकाबले मे कलौली और भहजेटा गांव की टीमें आमने-सामने हुई। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए,बहुचर्चित समाजसेवी डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा ने कहा कि आज के दौड़ में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं। जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है। युवा कबड्डी टूर्नामेंट द्वारा कबड्डी आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। सभी खिलाड़ियों परिचय प्राप्त कर नशा मुक्तिजीवन जीने का संकल्प भी करवाया और युवाओं को आगे की शुभकामनाएं दी। आयोजन की जानकारी देते दिवाकर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीम भाग ले रही है। फाइनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व आयोजकों को शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर कमेटी सदस्य शुभम वर्मा,सतीश वर्मा, मिस्टर मोहम्मद उस्मान,शिवम वर्मा,अरुण रावत,गिरीश,गोविंद,अजय आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें