कथा के तीसरे दिन कथा ब्यास ने मुखार विंदु से भक्तो को किया भाव_विभोर....



पीयूष तिवारी की रिपोर्ट

कोथावां/हरदोई _विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत शिवपुरी बालाजी मन्दिर परिसर पर प्रधान अतुल सिंह के तत्वाधान में चलरही श्री मद भागवत कथा एवं श्री राम कथा के तीसरे दिन अध्योया धाम से आये कथाब्यास प्रेम जी महाराज अपने मुखारविंद से कथा परिसर में आए हुए भक्तो को कथा का रसपान कराया।


कथा के तीसरे दिन कथा ब्यास ने मनु,सतरूपा द्वारा की गई कठोर तपस्या कर भगवान को प्रसन्न कर वरदान प्राप्त किया। जिसके बारे में बताया। उन्होंने दान, महादानी, दानशीरोमणि का भी जिक्र किया। अपने जीवन को कैसे सफल बनाना है उसके लिए ईश्वर से जुड़ना चाहिए। कथा की समाप्ति पर भगवान का बधाई गीत गाकर भक्तो को भाव विभोर किया। भक्तो ने अमृतमयी कथा का रसपान कर अपने जीवन को सफल बनाया। वहीं पास में बना सुंदर यज्ञशाला मे हो रहे वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ शाला की भक्तो ने परिक्रमा की। इस मौके पर तमाम भक्तगढ़ मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान