करवा गांव में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को लेकर भाकियू अम्बवता ने बिलग्राम तहसील में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

 




जनपद हरदोई की तहसील कार्यालय बिलग्राम पर भारतीय किसान यूनियन अम्बवता गुट के प्रदेश व जिला कार्यकताओं ने सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी बिलग्राम को एक सम्बोधित ज्ञापन अधीनस्थ कर्मचारी को सौंपा।



शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे भारतीय किसान यूनियन अम्बवता गुट के मंडल अध्यक्ष नसीर खान के नेतृत्व में अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष ऐमन खान व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैज़ पहलवान जिलाध्यक्ष अशोक राठौर समेत करीब एक सैकड़ा किसान कार्यकर्ताओं में बिलग्राम तहसील में पहुंचकर माधौगंज विकासखंड के करवा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशनकार्ड उपभोक्ताओं को वितरण होने वाले खाद्यान्न को लेकर जमकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि कई माह से कोटा दूसरी जगह अटैच है लेकिन कोटेदार द्वारा राशन वितरण 6 किलोमीटर दूरी पर किया जाता है जिसके चलते करवा गांव के ग्रामीणों को भारी मुसीबत उठानी पड़ती है उनका संघठन जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी हरदोई के बाद बिलग्राम तहसील के उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं जबकि तहसील मुख्यालय पर काबिज पूर्ति विभाग के अधिकारी को वह तीन बार लिखित शिकायत व मांग पत्र ज्ञापन देकर समस्या को हल करने की आवाज़ उठा चुके लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ इसलिए इस बार यह धरना प्रदर्शन को विवश हुए।मौके पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम द्वारा निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी निभाने के चलते उनके द्वारा निर्देशित अधीनस्थ महिला कर्मचारी पहुंची जिन्होंने मोर्चा सम्भालकर मौके की नजाकत व आक्रोशित भाकियू संघठन के कार्यकर्ताओं को देखते पूर्ति विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को पूरा मामला बताया तो वह भी मौके पर पहुंचकर उन्होंने किसानों से काफी लंबी बातचीत के बात सात दिनों का समय मांग समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया तब जाकर भाकियू नेता शांत हुए।



वहीं इस बातचीत के बाद संगठन के मंडल अध्यक्ष नसीर खान व जिला अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि पूर्ति अधिकारी द्वारा यदि निर्धारित समय में यह समस्या नहीं सुलझी तो वह अबकी बार पूर्ति अधिकारी के ऑफिस में ताला डालते हुए मार्ग जाम करने से भी नहीं हिचकेंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय संघठन है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अम्बवता हैं जो किसी भी दबाव को न तो बर्दाश्त करते हैं न ही अपने कार्यकर्ता व किसान का उत्पीड़न करने देते हैं।उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में करवा गांव में खाद्यान्न वितरण समस्या के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बिलग्राम संजीव ओझा को अवगत कराया गया पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत खंदेरिया खंजनपुर में आवारा पशुओं से किसानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं जिससे वहां पर किसानों को गौशाला कीआवश्यकता है वहां गौशाला बनवायी जाए।इसके अलावा बिजली की समस्या के संबंध में कहा गया है कि सरकार ने बिजली बिल की एक मुश्त योजना पारित की है उसका लाभ सभी किसानों को नियमानुसार दिया जाए एक मुश्त समाधान योजना के बारे में जेई विजय कुमार ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना सभी के लिये चल रही है घरेलू और ट्यूबवेल के बिलों पर सरचार्ज की छूट अभी भी जारी है।

यहां देंखें पूरी रिपोर्ट



Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह