पाठशाला द ग्लोबल स्कूल की ओर से आयोजित पाठशाला प्रीमियर लीग (PPL) का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट - पुनीत सिंह पटेल
गौसगंज - हरदोई
पाठशाला द ग्लोबल स्कूल की ओर से आयोजित पाठशाला प्रीमियर लीग का शुभारंभ हो गया है जिसमें 25 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मैच के प्रारंभ होने से पूर्व क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी सहस्त्रांश ने सभी से प्रतिभागियों से हाथ मिलाया तथा शुभकामनाएं दी। उपस्थित आशीष सिंह, शक्ति कुमार तथा शुभ मंडल ने सभी सभी टीमों के कप्तानों से मिलकर उनको बधाइयाँ दी।
आज पहला मैच मास्टर-ब्लास्टर टीम बेहसार बनाम एस.के. स्क्वाड सत्तारखेड़ा के बीच हुआ जिसमें सत्तारखेड़ा ने 28 रनों से जीत दर्ज की। जिसमें कामरान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच निर्मलपुर तथा कमालपुर के बीच हुआ।जिसमें कमालपुर की टीम ने 95 रनों से जीत दर्ज की जिसमें आकाश कुमार को मैन ऑफ था मैच घोषित किया गया।
पाठशाला द ग्लोबल स्कूल हमेशा से ही पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्यसहगामी क्रियाओं पर भी विशेष ध्यान देता है।जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें