कार्यकारिणी वर्ष 2024 अधिवक्ता समिति सण्डीला ने शपथग्रहण की


संडीला से रिपोर्ट - मुकेश सिंह

बुधवार को तहसील परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो0नसीम खां व मंत्री शैलेंद्र सिंह सहित समस्त कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।शपथग्रहण करने वाले अधिवक्तागणों में मो0 नसीम खां एडवोकेट अध्यक्ष, कामता प्रसाद सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ठाकुर प्रसाद एडवोकेट,पवन कुमार तिवारी एडवोकेट,बृजेन्द्र वीर विक्रम सिंह एडवोकेट,मंत्री पद शैलेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार अस्थाना एडवोकेट,पुस्तकालयाध्यक्ष बलराम मौर्य एडवोकेट,वहीं सदस्यों में मो० नवाब एडवोकेट,बागीश कुमार द्विवेदी एडवोकेट,उदयवीर सिंह एडवोकेट,राजेन्द्र प्रसाद पटेल एडवोकेट, शशांक कुमार दीक्षित एडवोकेट, एजाज अली एडवोकेट,विशेष कुमार एडवोकेट शामिल रहे।


उक्त कार्यक्रम सण्डीला तहसील प्रांगण में अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बार कॉंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य अजय शुक्ला व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी तान्या सिंह के अलावा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार शुक्ला ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और न्यायायिक व प्रशासनिक कार्यो में तहसील के सभी अधिवक्ताओं द्वारा किये जाने वाले सहयोग की प्रसंशा की। उन्होंने कहा  कि अधिवक्ता संघ और न्यायपालिका एक दूसरे के पूरक बनकर काम करते हैं, यदि कभी किसी वजह से कोई गतिरोध उत्पन्न हो जाता है तो उसे आपसी सहमति से सुलझाया जा सकता है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी  तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, सब रजिस्ट्रार,नगर पालिका के अध्यक्ष मो0 रईस अन्सारी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने  नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त अध्यक्ष मो0 नसीम खां ने अतिथियों व अधिवक्ताओं का आभार जताया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल