महादेव कोचिंग संस्थान में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता
*सण्डीला,हरदोई* 26 जनवरी 2024 में महादेवम् कोचिंग संस्थान में हर्सोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। संस्थान के छात्र बॉबी ने तेरी उंगली पकड़ कर चला गाने पर नृत्य किया तो वही राजवीर ने ओ देश मेरे गीत,प्रवेश ने इस जगत में शौर्य की कविता, अभिषेक ने मेरा मुल्क मेरा मेरा देश गीत,मेरा तन मन धन - जन गण मन
गीत अनुज ने,झंडा हमे फहराना-खुशिया हमे लुटाना गीत शालू अस्थाना द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ बच्चो द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ को लेकर हुए कार्यक्रम की अतिथियों ने खूब सराहना की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय चरण सागर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक शशिकांत निराला, पत्रकार शशिकांत मौर्या,पत्रकार प्रियदर्शी गुप्ता, फहीम,सीतापुर से आये अतिथि बुनियाद हुसैन,करुनेन्द्र कुमार,अनामिका शुक्ला, अनुरागनी त्रिवेदी,वंश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें