अभाविप ने स्वामी विवेकानंद की जयन्ती के उपलक्ष्य पर निबन्ध प्रतियोगिता का किया आयोजन
रिपोर्ट - अक्षय कुमार
कछौना / हरदोई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत के राष्ट्र गौरव स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कछौना कस्बे अंतर्गत स्थित के लाला भभूती प्रसाद शिक्षण संस्थान में किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने माँ शारदे व स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर की, साथ ही उन्होंने विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, और कहा कि भारत के प्रत्येक युवा को विवेकानंद जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए तथा उन्हें ही अपना आदर्श मानना चाहिए, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्वामी जी के मूलमंत्र उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए पर बल देते हुए युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार किया साथ ही परिषद के कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र सैनी ने कहा कि जिस दिन भारत का प्रत्येक युवा स्वामी जी को अपना हीरो मान लेगा उस दिन भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नही रोक सकता। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक व परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, तहसील संयोजक हर्षवर्धन सिंह, नगर मन्त्री आकाश संघर्षी, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार प्रजापति, पुष्पेन्द्र सैनी, दीपक मौर्य, विजय दीक्षित राजीव प्रजापति, मलखान सहित परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें