यूपी के इन जिलों में योगी सरकार रामलीला मैदानों की कराएगी बाउंड्री, भवन भी बनवाएगी
रिपोर्ट - मुकेश सिंह
प्रदेश का संस्कृति विभाग राज्य के कई जिलों में रामलीला मैदान की चहारदीवारी बनवाएगा और उनमें भवन निर्माण भी करवाएगा। शासन से इन कार्यों के लिए गुरुवार को वित्तीय स्वीकृतियां जारी की।प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ की नगर पंचायत गड़वारा स्थित प्राचीन रामलीला मैदान के जीर्णोद्वार के लिए 55 लाख रुपये जारी किये गये हैं। हरदोई जिले के सण्डीला स्थित रामलीला मैदान में भवन निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए 55 लाख, कुशीनगर में रामजानकी मठ भूमि पर सार्वजनिक रामलीला मैदान की चहारदीवारी और भवन निर्माण के लिए 55 लाख, एटा के अलीगंज स्थित रामलीला मैदान की चहारदीवारी और सुन्दरीकरण कार्य के लिए 55 लाख, मैनपुरी की नगर पंचायत कुसमरा के रामलीला मैदान की चहारदीवारी, गेट के निर्माण के लिए 55 लाख रुपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
लखनऊ के जनजातीय संग्रहालय के लिए 4 करोड़ 71 लाख जारी
लखनऊ में बनने वाले जनजातीय संग्रहालय के निर्माण के लिए स्वीकृत कुल 18 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि में से गुरुवार को 4 करोड़ 71 लाख रुपये की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।
मकर संक्रांति से मंदिरों व आध्यात्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन होंगे
जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर संस्कृति विभाग मकर संक्रांति-उत्तरायण के अवसर पर राज्य के मंदिरों व आध्यात्मिक स्थलों पर भजन व कीर्तन के आयोजन करवाएगा। शासन ने संस्कृति विभाग को इन आयोजनों के लिए कुल छह करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने बताया कि फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, आगरा, बरेली और अलीगढ़ में से प्रत्येक जिले को 15 लाख रुपये दिये जाएंगे।

Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें