समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का भाजपा पर बड़ा हमला




इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का भाजपा पर बड़ा हमला



भगवान श्री राम को भाजप केवल अपना मानती है हकीकत में राम है सबके 


भगवान श्री राम के पूजक ना केवल हर वर्ग के लोग है बल्कि भगवान श्री राम को दुनिया भर में पूजा जाता है।


टीवी पर आजकल मोदी और योगी के अलावा कोई दिखाई नहीं दे रहा है। 


टीवी पर मंदिर के अलावा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है । 


सबसे अधिक गरीब पिछड़े दलित अपेक्षित लोग सबसे अधिक भगवान को मानते हैं। जितने पैसे वाले धनवान लोग है वह एक बार भी भगवान का नाम नहीं लेते होंगे । 


भारतीय जनता पार्टी सिर्फ देश के पांच बड़े पूंजी पतियों के लिए काम कर रही है। 


विदेश से कर्जा लेकर सरकार चलाई जा रही है । 2014 से पहले इस देश पर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे । उस समय देश पर 56 हजार लाख कर्ज था, आज लगभग 256 करोड़ कर्जा हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह