जय माँ दुर्गा आदर्श यज्ञसेनी समाज द्वारा दहेज़ रहित विवाह समारोह में मंत्रोच्चार के बीच 15 जोड़ो ने दाम्पत्य जीवन में किया प्रवेश
जय माँ दुर्गा आदर्श यज्ञसेनी समाज ने संडीला में दहेज़ रहित सामूहिक विवाह समारोह किया आयोजित 15 जोड़ो ने दाम्पत्य जीवन में किया प्रवेश।
सण्डीला से मुकेश सिंह के साथ प्रियदर्शी गुप्ता की रिपोर्ट
*संडीला/हरदोई* संडीला क्षेत्र के अंतर्गत नगर में चल रहे तीन दिवसीय जय मां दुर्गा आदर्श यज्ञसेनी वैश्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल श्रीराम लीला मैदान में दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह में (15) जोड़ों का विवाह कराया गया।जिसमें सरोज काकोरी संग रीतू कानपुर,दीपक संग रचना हरदोई,परमवीर संग कल्पना लखीमपुर,हिमांशु लखनऊ संग ख़ुशी कुंदनगंज,सुभीत मैंगलगंज संग संगीता देवी हरदोई,दुगेश सांडी संग लक्ष्मी लखीमपुर,अंशुल पिहानी संग प्राची फर्रुखाबाद,हिमांशु हरदोई संग जूली सीहोना,गोविन्द ईशानगर संग आरती बहराइच,अनूप बेनीगंज संग श्रेया लखनऊ,सोनू लखनऊ संग शिखा सीतापुर,मिथुन सीतापुर संग सोवाली मैंगलगंज आदि से आए हुऐ लोगों ने अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति रिवाज के साथ पुरोहित आचार्य अवधेश मिश्रा द्वारा विवाह संपन्न करवाया गया।वर वधू ने एक दूसरे को वर मालाएं पहना कर अपना जीवन साथी चुना।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शहीदो की नगरी शाहजहांपुर से आये रामशंकर लाल नेता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सह सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सांसद अशोक रावत,विधायका अल्का सिंह अर्कवंशी,ऍम.सी अशोक अग्रवाल,नगर अध्यक्ष रमन जायसवाल ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के साथ साथ उनकी जिंदगी में जीवन भर खुशहाली बनी रहने की शुभकामनाएं दीं।इस कार्यक्रम लोगों ने बहुत प्रशंसा की और कहा कि जिले पर ऐसा कार्यक्रम आज तक नहीं हुआ।टीम के सदस्य अध्यक्ष संजय गुप्ता उर्फ़ ज्योति कैटर्स,उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रियदर्शी गुप्ता पत्रकार,महामंत्री सत्यम गुप्ता,मंत्री अरुण गुप्ता,संगठन मंत्री संतोष गुप्ता नेता,मंच संचालक मुकेश गुप्ता उर्फ़ मोनी भैया,मीडिया प्रभारी राम जी गुप्ता,उपसंचालक मोहन गुप्ता संयुक्त मंत्री धीरज गुप्ता एवं सदस्य अजय गुप्ता,रिंकू गुप्ता,अमन गुप्ता,सबसे अहम भूमिका सी.ओ संडीला कोतवाल और कस्बा चौकी प्रभारी मारकंडेय सिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें