हरदोई के खझोना में शिकारियों ने जंगली सुवर का किया शिकार
ब्रेकिंग- हरदोई
हरदोई जनपद के वन रेंज कछौना क्षेत्र के ग्राम खझोना में शिकारियों ने जंगली सुवर का किया शिकार वन रेंज कछौना क्षेत्र के ग्राम खझोना का है पूरा मामला। रेंजर कछौना विनय कुमार सिंह ने बताया जंगली सुवर के शव को कब्जे में लेकर मौके की जांच पड़ताल कर इसमें जो भी दोषी है उनको चिन्हित कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के कार्यवाही की जा रही है। इस मौके रेंजर कछौना विनय कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना आशीष सिंह, एसडीओ संडीला अर्चना रावत, पशु चिकित्सा अधिकारी गौसगंज अश्वनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - पुनीत सिंह पटेल
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें