हरदोई के प्रतापनगर चौराहे पर प्रताप नगर चौराहे पर नेत्र शिविर कैम्प का आयोजन

 


रिपोर्ट- विशाल अवस्थी

जनपद हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र के प्रतापनगर चौराहे पर सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 14 लोग चिन्हित किए गए। इन मरीजों को शंकरा आई हॉस्पिटल चौबेपुर कानपुर  भेजा गया वहीं अन्य मरीजों को जांच के बाद दवा देकर घर भेजा गया। 

https://merchant.pickmywork.com/utm/RwkhOQOI3l1Dy8t


Fill the link with your details to avail these benefits

https://merchant.pickmywork.com/utm/RwkhOQOI3l1Dy8t

प्रताप नगर चौराहा बघौली रोड पर विधायक बंबालाल दिवाकर की ओर से आयोजित शिविर में 65 मरीजों का परीक्षण हुआ। इसमें 14 लोगों को आपरेशन के लिए चयनित कर बस से शंकरा आई  अस्पताल कानपुर भेजा गया। वही प्रताप नगर चौराहा के समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवान दत्त तिवारी ने कहा कि माननीय विधायक बम्बालाल दिवाकर द्वारा कराया जा ये कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है इस दौरान क्षेत्र के निवासी अमन तिवारी,सुरेश गुप्ता, पंकज कुमार एवम नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आशीष के साथ शिवानी, खुशी, राममोहन  भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल