पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की बूटों की धमक से गूंज उठी सण्डीला की गलियां

 


सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट


लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मत का निर्भीक होकर कर सके इसलिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है उसी क्रम में बुधवार दिनाँक 13 मार्च 2024 को पुलिस क्षेत्राधिकारी सण्डीला शिल्पा कुमारी व कोतवाली सण्डीला प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने थाना पुलिस बल व पैरामिलिट्री बल के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च कर अपनी शक्ति प्रदर्शन कर सुरक्षित माहौल में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने का अनुभव कराया।जिसके लिए संडीला पुलिस ने 5 पायलट नियुक्त किए जिनके नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स के बूटों की धमक से संडीला पुलिस बल के जवानों ने कदमताल में बराबरी का साथ दिया।जिसमें कोतवाली सण्डीला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च कर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन का जायज़ा लिया।रुट चार्ट के अनुसार पैरामिलिट्री/स्थानीय पुलिस बल एरिया डोमिनेशन में जिम्मेदार



पायलट-1 उ0नि0 वीरप्रताप सिंह, का० आकाश मीना ने बस अड्डा चौराहा से नहरकोठी से नारायनदास गली से ट्रैक्टर एजेंसी लखनऊ रोड से बस अड्डा चौराहा से कोतवाली सण्डीला।

पायलट-2 उ0नि0 सुरेन्द्र मिश्रा, हे0का0 भीमबहादुर ने कोतवाली सण्डीला से शोरा कोठी से मंगलबाजार से बरौनी से माकूमकुआँ से इमामचौक से छोटा चौराहा से मण्डई से मण्डई इमामचौक से लेबर मण्डी चौराहा से इमलियाबाग चौराहा।


पायलट-3 उ0नि0 मुकुल दुबे, हे0का0 प्रवीण प्रताप ने इमलियाबाग चौराहा से ग्राम पोखई खेड़ा बेनीगंज रोड।

पायलट -4 उ0नि0 अरविन्द कुमार ने ग्राम पोखईखेड़ा बेनीगंज रोड से ग्राम किन्हौटी।



पायलट-5 उ0नि0  बिजेन्द्र सिंह, का० शिवकुमार ने ग्राम किन्हौटी से इमलियाबाग चौराहा से बाईपास रोड से गदौरा रोड से ग्राम टीकराबरार।

यह जानकारी बिजेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सण्डीला जनपद हरदोई ने दी है।सण्डीला पुलिस के वरिष्ठ उoनिo सुनील कुमार मिश्रा,चौकी इंचार्ज बस अड्डा वीर प्रताप सिंह,चौकी इंचार्ज कस्बा सुरेंद्र मिश्रा ,चौकी इंचार्ज कताई मिल अजीम खान हे. कां.राघवेंद्र प्रताप सिंह,सरवन कुमार तिवारी कांस्टेबल सुबोध कुमार आशीष सिंह प्रखर शिवकुमार कृष्ण मूर्ति मौर्य भानु पांडे मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा

बेनीगंज के झरोईया में किसान कुटी का पुनः संचालन करना जरूरी था - ठाकुर सतेंद्र सिंह भाकियू सावित्री