जनहित की विकराल समस्या को लेकर संडीला कोतवाल ने लोकनिर्माण विभाग को भेजा पत्र




जनपद हरदोई की संडीला कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर से जनहित के लिए सरकारी विभाग को आईना दिखाया है।जिसने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सड़क किनारे फुटपाथ बनाने की मांग की है।

सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

दरअसल सरकार की बहुप्रतीक्षित गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन संस्था द्वारा निर्माण कार्य के दौरान पूरी तरह सड़क को गहराई से खोद दिया गया है।जिसमें हर रोज कोई न कोई राहगीर चुटहिल होकर गम्भीर रूप से घायल हो जाता है।जिसके इलाज के लिए पुलिस के जवान भरसक कोशिश करते हैं यही नहीं सण्डीला कोतवाल द्वारा विशेष रूप से कुछ महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों को बुजुर्ग व असहाय लोगों को सुरक्षित सड़क पार कराने के लिएचौराहा बस स्टैंड पर डयूटी पर लगाया है जो आप को लोगों की सेवा करते आसानी से दिखाई देते हैं।इतना सब कुछ करते हुए मूल समस्या सड़क किनारे उबड़ खाबड़ गड्ढे हैं जिन्हें कार्यदायी संस्था ने नहीं ठीक कराया है जबकि यह मार्ग जनपद हरदोई में सबसे व्यस्त है जहां से लोग स्थानीय स्तर के अलावा कई जनपदों में विभिन्न साधनों के जरिए आवागमन करते हैं।

पूरी समस्या को लेकर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग संडीला को कस्वा संडीला मे सड़क के किनारे मिट्टी भराव कर फुटपाथ का निर्माण करने के सम्बन्ध मे कोतवाली सण्डीला के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने पत्र लिखकर बताया है कि बस अड्डा चौराहा कस्बा संडीला मे कासिमपुर/औरास की ओर निर्मित सड़क मार्ग के दोनो किनारों पर फुटपाथ का निर्माण न होने के कारण बरसात में मिट्टी बह जाने से करीब एक से डेढ फुट गहराई एवं जगह व जगह गड्ढे हो गये है जिसके कारण आवागमन के दौरान जन सामान्य द्वारा अपने दो पहिया अथवा चार पहिया बडे वाहनो को सडक से नीचे उतार कर खडा करना सम्भव नहीं हो पा रहा है ऐसी दशा मे सड़क पर वाहन खडे होने के कारण भयंकर जाम लगा रहता है इसी भांति कस्बा स्थानीय के इमलियाबाग तिराहे बेनीगंज एवं अतरौली सड़क मार्ग पर उक्त समस्या विद्यमान है और सडक पर यातायात आये दिन वाधित रहता है सड़क किनारे फुटपाथ / मिट्टी का भराव जनहित में कराया जाना आवश्यक है।जिसमें कोतवाल श्री सिंह ने सम्बंधित विभाग से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया  है कि अपने स्तर से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाते हुये मिट्टी का भराव कराकर फुटपाथ का निर्माण किया कराया जाना सुनिश्तित करे। ताकि सडक मार्ग पर यातायात व्यवस्था का सुगमता से संचालन किया /कराया जा सके।यह जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संडीला विजेंद्र सिंह ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल