नगर को सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य: संध्या मिश्रा, अधिशासी अधिकारी




स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत को साफ सुथरा करने का लिया संकल्प।





बक्शी का तालाब 17 सितंबर 

 स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत बक्शी का तालाब के अंतर्गत वार्ड संख्या 17 रूदही मे स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में  नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत, अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा  निकाय के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह व योगेंद्र शुक्ला स्थानीय सभासद एवं स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा जी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निकाय के समस्त 19 वार्ड में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। बक्शी का तालाब के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत  साफ- सुथरा करने की हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है इस अभियान को और सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं जगह-जगह पर डस्टबिन लगवाई जा रही हैं साथ में घास की कटाई झाड़ियां की कटाई रोड के किनारे लगी हुई घास की सफाई का कार्य पिछले सप्ताह से बहुत तेजी से किया जा रहा है। लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है कि सुखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें तथा नगर पंचायत वासियों को स्वस्थ रहने के लिए किचन गार्डन बनने पर भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

https://sharechat.com/post/naVn3DB?d=n&ui=BaVzn5M


https://www.facebook.com/share/p/LemEnJnHi7eXRUBW/?mibextid=oFDknk

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल