नगर पंचायत बक्शी का तालाब में ट्यूलिप इंटर्नशिप मे 47 छात्र-छात्राओं का चयन




नगर पंचायत का बक्शी का तालाब तालाब बनायेगे इको फ्रेंडली: संध्या मिश्रा


19 अक्टूबर 2024

नगर पंचायत बख्शी का तालाब के सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहरी शिक्षण इंटर्नशिप कार्यक्रम (ट्यूलिप)  इन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत  के विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी। निकाय के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंटर्नशिप  छात्र-छात्राये पठन-पाठन के साथ में आज के परिवेश में समाज से जुड़ने का एक अच्छा साधन है ।


शहरी शिक्षक इंटर्नशिप कार्यक्रम से प्रमुख रूप से युवाओं को जोड़कर शहर की महत्वपूर्ण चुनौतियां को हल करने के लिए नई ऊर्जा और विचारों के संचार से लाभान्वित करने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत जरूरी है, इसमे युवाओं को सम्मिलित होने और उन्हें सीखने का एक अच्छा मौका मिलेगा।   ट्यूलिप इनटर्नशिप के 47 विद्यार्थी को क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया तथा उन्हें ऑडियो वीडियो माध्यम से विभिन्न प्रकार के चलचित्र भी दिखाए गए। नगर की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने अभ्यर्थियों से निकाय को सुंदर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए तथा बताया कि ट्यूलिप इन्टर्नशिप के विद्याथियों को शीघ्र ऑफर लेटर जारी किया जाएगा। यह प्रशिक्षण अभी 60 दिन का है इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से नगर को इको फ्रेंडली बनाने पर कार्य किया जा रहा है जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट गीले और सूखे कचरे को एकत्रित करने का प्रबंध कराया जा रहा है जल निकासी की समस्या पर भी ध्यान दिया ज रहा है ।

  नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत ने सभी अभ्यर्थियों को  इंटर्नशिप की उपयोगिता पर चर्चा की और उन्होंने बताया कि इस प्रकार के इंटर्नशिप प्रोजेक्ट  से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और उन्हें सीखने को मिलेगा। हम नगर पंचायत को सुंदर बनाने में अथक प्रयास कर रहे हैं भविष्य में अच्छे परिणाम आएंगे।  इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर योगेश कुमार शुक्ला, विकास सिंह, योगेंद्र प्रताप राजपूत, आदित्य शुक्ला एवं आशीष सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://sharechat.com/post/nmrlOmM?d=n&ui=BaVzn5M

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह