क्षेत्रीय विधायक ने सुनी भौली गांव की समस्याएं कहा रुदही से भौली रोड का होगा चौड़ीकरण

 


बक्शी का तालाब, 6 अक्टूबर। 

नगर पंचायत बक्शी का तालाब के वार्ड भौली में रविवार को बक्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला द्वारा जन -समस्याओं को सुनने के लिए समाजसेवी सेवानिवृत्ति फौजी राजेश सिंह चंदेल के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। नगर पंचायत बक्शी का तालाब के ब्रांड एंबेसडर एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने गांव की प्रमुख समस्याओं को बताया उन्होंने कहा कि बक्शी का तालाब से रुदही होते हुए लगभग 3 किलोमीटर का रोड 1952 में श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह ने बनवाया था उस रोड के चौड़ीकरण करने की आवश्यकता है आए दिन वहां पर एक्सीडेंट होते हैं पिछले सप्ताह 5 एक्सीडेंट हुए रोड चौड़ी ना होने के कारण घटनाएं भी बढ़ रही हैं इस रोड पर 10000 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिदिन बक्शी का तालाब के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं। नगर के सभासद  राजकुमार रावत एवं आशु राजपूत के द्वारा यह अवगत कराया गया कि नगर पंचायत का यह सबसे बड़ा गांव है इसमें लगभग 8000 से अधिक वोटर हैं और यहां की जनसंख्या लगभग 15000 से अधिक है यहां पर कोई चिकित्सालय और बैंक नहीं है विधायक जी ने बताया कि नगर पंचायत बक्शी का तालाब को बढ़ चढ़कर इन कार्यों को कराना चाहिए हम शीघ्र ही समस्याओं का समाधान निकालेंगे वहीं पर भौली  ब्रह्मदेव दशहरा मेला के संरक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 1993 से भौली में ब्रह्मदेव दशहरा मेला का आयोजन हम लोग करते आ रहे हैं बरसात हो जाने पर मेला स्थल पर पानी भर जाता है वहां पर इंटरलॉकिंग रोड बन जाने से इस समस्या से बचा जा सकता है इस पर जोर देते हुए नगर के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में अधिशासी अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी करवाया गया है।  

विधायक योगेश शुक्ला द्वारा सभी समस्याओं को सुना गया और उस पर कार्य करने का उन्होंने आश्वासन दिया और इस अवसर पर उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां पर चर्चा की तथा सदस्यता अभियान को बढ़ाने और भाजपा से जुड़ने की अपील लोगों से की ।  इस अवसर पर गांव के समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह,  सभासद आंसू राजपूत एवं राजकुमार रावत, मंसा रावत, अश्विनी कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह,  उग्रसेन सिंह, ओमकार मौर्या, ऋषि अवस्थी, चेतराम अज्ञानी,  रामनरेश सिंह, महेंद्र विक्रम सिंह, संजीव सिंह एवं भारत सिंह सहित क्षेत्र के किसान मजदूर और जनसेवियो ने हिस्सा लिया।

https://sharechat.com/post/nqNavZe?d=n&ui=BaVzn5M

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल