नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं ब्रांड एंबेसडर ने किया वार्ड का निरीक्षण




दिनांक 19 अक्टूबर 2024

 नगर पंचायत बख्शी का तालाब के वार्ड संख्या 13 नवीकोट नन्दना में अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा एवं ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह तथा सभासद दिलीप यादव  द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।  अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने बताया कि नवीकोट नन्दना को आत्मनिर्भर वार्ड/ माॅडल वार्ड चयनित किया गया है वार्ड में ही गीले कचरे को निस्तारित करने हेतु कम्पोस्टर लगाया जायेगा व सूखे कचरे को निस्तारित करने हेतु मिनी एम0आर0एफ0 प्लांट लगाया जायेगा तथा उचित स्थान पर डस्टबिन लगाये जायेंगे।


नगरके  ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत का वार्ड 13 नेशनल हाईवे- 24 से लगा हुआ है और यहां के लोग नगर को साफ-सुथरा  रखने में मदद करते हैं इस वार्ड में कई छोटे बड़े पार्क बनाने का भी प्रस्ताव है । नेशनल हाईवे से लगा हुआ भुईयां देवी मंदिर इसी वार्ड में है वहां पर पार्क बनाने का प्रस्ताव है। निरीक्षण के दौरान वार्ड के सभासद दिलीप सिंह यादव समाजसेवी शिव बहादुर सिंह चौहान, प्रशान्त सिंह, नरोत्तम सिंह, राम नरेश यादव सहित नगर के सुपरवाइजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


https://sharechat.com/post/nkg5DDxB?d=n&ui=BaVzn5M

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल