हरदोई के सण्डीला में एक बार फिर आदर्श दहेज़ रहित विवाह समारोह 16 एवं17 नवम्बर की तैयारी सम्पूर्ण
जनपद हरदोई के सण्डीला नगर में जय माँ शीतला आदर्श दहेज रहित विवाह समारोह की तयारी शुरू हो गई है।यहां कार्यक्रम दो दिनों तक चले गा।दिनांक 16 नवम्बर 2024 वं 17 को रामलीला मैदान शीतला माता मन्दिर के पीछे दहेज रहित विवाह का कार्यकम कराया जा रहा है।यहां कार्यक्रम हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी किया जा रहा है।यहां कार्यक्रम 18 वर्षों से लगा तार हो रहा है।इसमें गरीब लड़कियों का कन्या दान किया जाता है।इस कार्यक्रम में दहेज रहित विवाह कराये जाते है।इस कार्यक्रम में लगभग हजारों की संख्या में भीड़ रहती है। इसमें सभी लोगों के लिये नि:शुल्क सभी प्रकार की भोजन से लेकर और भी कई चीज़ नि:शुल्क रहती है। इस कार्यक्रम को करने के लिये लगभग छे महीने से महेनत करनी पड़ती है।तब इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है।और इस कार्यक्रम में 25 जोड़ो का लक्ष्य रक्खा गया है।और पहले पांच जोड़ों को निश्चित उपहार दिया।यहां पूरी जानकारी कमेटी के अध्यक्ष किशन लाल गुप्ता नें दीं।सामूहिक विवाह का कार्यकम निम्न प्रकार हैं-
दिनांक 16.11.2024 दिन शनिवार वैवाहिक रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ दिनांक 17.11.2024 दिन रविवार विवाह कार्यकम दिनांक 18.11.2024 दिन सोमवार विदाई के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
आधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:=,78449 44049,73557 65833...
https://sharechat.com/post/ndzRPkp?d=n&ui=BaVzn5M
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें