दिवाली की खुशियों पर लगा ग्रहण, पूजा कर लौट रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

 



कछौना /हरदोई : कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन चौराहा रोड पर दिवाली की रात लगभग 9:30 बजे मंदिर से पूजा करके लौट रहे वृद्ध को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध को काफी गंभीर चोटे आ गई स्थानीय लोगो की सहायता से वृद्ध को सीएचसी कछौना ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने वृद्ध की हालत को गंभीर देखते हुए हरदोई जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहा इलाज के दौरान रात लगभग 12 बजे वृद्ध की मौत हो गई। 

आपको बताते चले की कछौना कस्बे के वार्ड नंबर 1 मोहल्ला तिलकनगर निवासी राजबहादुर पुत्र स्व: नारायण उम्र लगभग 68 वर्ष दीपावली की रात लगभग 9:30 बजे मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे। तभी रतन सिंह मार्केट के सामने तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने वृद्ध राजबहादुर के जोरदार टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों बाइक सवार मोहल्ला ठाकुरगंज निवासी है। हालांकि लोगो के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने पर सब स्पष्ट हो जाएगा। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार मौके से भाग गए जबकि वृद्ध राजबहादुर के काफी गंभीर चोटे आई लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहायता से वृद्ध को सीएचसी कछौना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मरीज की हालत को गंभीर देखते हुए हरदोई जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इलाज के दौरान वृद्ध की बीती रात को मौत हो गई अचानक हुए इस हादसे से पूरे परिवार में शोक का माहोल है। खबर लिखे जाने तक वृद्ध का हरदोई जिला अस्पताल में वृद्ध राजबहादुर के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक राजबहादुर के लड़के राकेश ने बताया है की पिता के अंतिम संस्कार के बाद थाने पर प्रार्थनापत्र दिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल