बक्शी का तालाब के ऐतिहासिक तालाब पर छठ पूजा की विशेष व्यवस्था
बक्शी का तालाब 7 नवंबर ।
नगर पंचायत बक्शी का तालाब स्थित ऐतिहासिक तालाब पर छठ मैया के पवन पर्व पर तालाब के चारों तरफ भव्य पंडाल लगाकर छठ पूजा व्यवस्था की गई है। तालाब पर बने हुए पूजा स्थल का निरीक्षण उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी, निकाय अध्यक्ष गनेश रावत अधिशासी अधिकारी श्रीमती संध्या मिश्रा, ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह एवं छठ पूजा के संयोजक वीरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया अधिशासी अधिकारी संस्था मिश्रा ने बताया कि पूजा स्थल पर विशेष सफाई के इंतजाम किए गए हैं जगह-जगह पर डस्टबिन लगाए गए हैं जिसमें गीले एवं सुखे कूड़े के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है तथा आए हुए सभी श्रद्धालुओं को पॉलिथीन मुक्त पूजा स्थल बनाने के लिए जन अभियान भी चलाया गया। मार्ग पर सफाई एवं विद्युत व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
निकाय के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक तालाब पर एक साथ में 250 से अधिक पूजा चौकियां छठ पूजा समिति द्वारा बनाई गई है जिससे अधिक भीड़ न हो सके और सभी श्रद्धालु समय पर पूजा पाठ संपन्न कर सकें छठ पूजा समिति के पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे तालाब के चारों तरफ चार गेट बनाए गए हैं जिससे किसी को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो ।
पूजा स्थल पर किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए थानाध्यक्ष बक्शी का तालाब समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि आशू राजपूत, योगेंद्र प्रताप राजपूत, विकास सिंह एवं सचिन कुमार तथा छठ पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://sharechat.com/post/nxlE1Q0?d=n&ui=BaVzn5M
https://www.facebook.com/share/p/1DDVqNMmA3/?mibextid=xfxF2i
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें