भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट ने बैठक में किसानों की समस्याएं सुन कंबल वितरण किए
हरदोई/संडीला - भारतीय किसान यूनियन सावित्री संगठन के द्वारा क्षेत्र के किसानो को समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए एक विशिष्ट बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाकियू सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू के द्वारा ग्राम संडीला तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरनगर अजिगवां पंचायत के मनिकापुर गांव मे आयोजित की संडीला ब्लॉक की सचिव को बैठक स्थल पर बुलाकर समस्यायों के निस्तारण करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया।
जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू व जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह ने उक्त क्षेत्र के जरूरतमंद किसानो को कम्बल वितरित किए। इसी अवसर पर आज़म अली प्रदेश संगठन मंत्री, मुकीत सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष राजा, जिला सचिव इंतिजार, राजू, सुखखा, लतीफ़, आदि लोग मौजूद रहे।
https://sharechat.com/post/0V9pEBk?d=n&ui=BaVzn5M
https://www.facebook.com/share/p/1Ao59XuLYK/?mibextid=xfxF2i
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें