Posts

Showing posts from September, 2023

एक साहित्यकार की कहानी

 जिंदल साहब ढेड सौ रूपये किलो, जिंदल साहब ढेड सौ रूपये किलो। देहरादून राजपुरा रोड पर टहल रहा था मै, तो साईड रोड से आवाजे आ रही थी, जिंदल साहब ढेड सौ रूपये किलो। उत्सुकता हुई जाकर देखा जाए। पास जाकर देखा तो एक नौजवान 200-300 किताबें जमीन पर रख कर आवाजे लगा रहा था, जिंदल साहब........! मैने पास जाकर पूछा कि भाई भैंसा भी तीन सौ रूपये किलो बिक रहा है और तू कौन से जिंदल साहब को ढेड सौ रूपये किलो बेच रहा है। वो मुझे पहचान गया क्योंकि मेरे नावलो के पीछे छोटा सा मेरा फोटो भी था। बडी इज्जत दी उसने मुझे। चार ईंटे लगाकर बैठा हुआ था वो, तुरंत अपने नीचे से दो ईंटे निकाली और बडे प्यार से मुझे बैठाया। जोर से आवाज दी शंकर एक बडिया सी चाय लाऔ जिंदल साहब आए है। वो ही जिंदल साहब जिनकी किताबे तू मेरी फड से उठा कर पढता है पर खरीदता नही। मेरे मन को तसल्ली हुई कि चलो एक चाय वाला तो मेरी किताबे पढता है, कल को कुछ बन गया तो पदम्श्री तो मिल ही जाएगा अपन को। चाय आई, शंकर ने पैर छूकर अभिनंदन किया और अपने पास से पांच रूपये वाला बिस्कुट का पैकेट भी दे गया। एक साहित्यकार के लिए गरीब का बिस्कुट का पैकेट पदम्श्री स...

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बालामऊ में गिनाई सरकार की उपलब्धियां,जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना

कछौना, हरदोई। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बालामऊ विधानसभा के विकास खण्ड व मण्डल कछौना क्षेत्र के बस्ती विभिन्न स्थानों पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन  ने जन संपर्क किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने विशेष रुप से बुजुर्गों से मुलाकात एवं आशीर्वाद प्राप्त कर समानता का नाता जोड़ा। लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने दलित परिवारों से सीधे संवाद किया और कहा जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत कई वर्षों मे भाजपा सरकार ने लक्ष्य आधारित कार्य किये है। जिससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ा है।उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार बेहतर सुविधाएं दे रही है। भाजपा सरकार में हर वर्ग के व्यक्ति के साथ समानता का व्यवहार होता है। गरीबों को मुख्य धारा में लाने में सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से सहुलियत दे रही है। भाजपा सरकार प्रत्येक क्षेत्रों में कार्य कर रही है। जिसमें मेडिकल कालेज के निर्माण, गरीब कल्याण, 5...

लखनऊ में नहीं थम रहा है बैक के गुन्डे ऐजेन्ट का आतंक

यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुर गज लखनऊ की नगरिया ठाकुरगज की रहनी वाली, रश्मी निगम,महिला के घर पर जाकर महिलाओं से की  अभद्रता जहा एक तरफ महिलाओं को योगी आदित्यनाथ जी मान सम्मान दे रहे हैं, वहीं ये बैंक के गुन्डे ऐजेन्ट महिलाओं को  अपमानित करने का काम कर रहें हैं,और परिवार के साथ की  अभद्रता,वहीं 112 वाले भी रश्मी निगम के घर वालों को ही उल्टा अन्दर करने की बात करने लगे जबकि उनका अधिकार था कि आए हुए बैंक के गुन्डे ऐजेन्ट की आईडी मांगनी चाहिए पर ये नहीं किया उनको ऐसे ही जाने दिया।  मामला कुछ इस तरह से है तीन साल से रश्मी निगम मकान की बराबर किस्त जमा करती चली आ रही थी वही उनके लीवर का इलाज भी चल रहा है अपनी दवाई के साथ,साथ ,बराबर किस्त जमा करती चली आ रही है सिर्फ एक माह की किस्त न जमा करने पर बैंक के गुन्डे ऐजेन्ट फर्जी नोटिस का कागज लेकर रश्मी निगम जी के घर पर आकर की अभद्रता उनको घर से खींचकर ले जाने की बात बोली वही फोन पर गन्दी गन्दी गालियां भी दी गाली भरा मैसेज भी किया  इन सब चीजों के सबूत रश्मी निगम जी के पास है ,ठाकुर गज थाने मे दी है अप्लिकेशन देखना अब ये प...

सीएचसी कछौना पर आउट सोर्सिंग कर्मचारी का आतंक, चिकित्सक ने सीएमओ हरदोई से की शिकायत

कछौना/हरदोई :सरकारी स्वास्थ केंद्र कछौना पर तैनात एक चिकित्साधिकारी ने अस्पताल में तैनात आउट सोर्स के कर्मचारी (वार्ड बॉय) पर अभद्र भाषा एवं दबाव बना कर गलत कार्य करवाने के सम्बंध मे मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्साधिकारी  शक्ति भूषण चंद्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मीडिया को बताया है कि अस्पताल में तैनात आउट सोर्स कर्मचारी (वार्ड बॉय) नागेंद्र तिवारी जो कि काफी दबंग प्रकार का शातिर व्यक्ति है। वह मरीजों से दवा के नाम पर अवैध वसूली भी करता है। पूर्व में भी इसी बात को लेकर चिकित्सालय के पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर चुका है जिसके सम्बंध में नागेंद्र तिवारी के विरुद्ध कछौना थाने में मुकदमा पंजीकृत है। अब यह हम पर दबाव बना कर मुझसे भी गलत काम करवाना चाहता है जब मेरे द्वारा गलत काम करने से मना किया गया तो उक्त विपक्षी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा मना करने पर मारपीट हाथापाई पर आमादा हो गया। स्टाफ के लोगो ने बीच बराव किया। उक्त दबंग कर्मचारी की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाध...

प्रदेश में वायरल संक्रमण से बीमारियों की बाढ़, संक्रामक रोगों को रोकने में भाजपा सरकार की कागजी खानापूर्ति से प्रदेश में जनता परेशान - अंशू अवस्थी ,प्रवक्ता कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधानसभा प्रत्याशी - कार्यकर्ता, बीमार - पीड़ितों की मदद करने के साथ खोलेंगे भाजपा सरकार की पोल - अंशू अवस्थी लखनऊ , 21 सितंबर 2023 प्रदेश में वायरल संक्रमण के बढ़ने और भाजपा सरकार की संक्रमण को रोकने की उदासीनता पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं, और पूरे प्रदेश में पैर फैलाती डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और वायरल बुखार जैसी घातक बीमारियों की जमीनी स्थिति जानने एवं पीड़ित बीमार व्यक्ति की मदद करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं/नेताओं को निर्देश दिए हैं,* साथ ही भाजपा सरकार की अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार के चलते संक्रमण के प्रति घोर लापरवाही की पोल खोलने का काम भी कांग्रेस कार्यकर्ता/नेता करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भाजपा सरकार की तैयारियों पर सवाल करते हुए कहा है कि प्रतिवर्ष इस तरह के वायरल संक्रमण का खतरा रहता है लेकिन सरकार इससे निपटने की तैयारियों के प्रति गंभीर नही है परिणाम स्वरूप लाखों लोग रहस्यमयी बुखार से असमय अपनी जान गवां बैठे हैं, सरकार आंकड़ों की बाजीगरी और पर्दा डालकर और अपनी नाकामी छिपा नही सकती। प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने आरोप लगाया कि बरसात क...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, अमेठी के मुंशीगंज स्थिति संजय गांधी अस्पताल के पंजीकरण रद्द किए जाने के आदेश को निरस्त करने की उठाई मांग

समीपवर्ती स्थानों के ग्रामीण नागरिकों को भारी असुविधा- अस्पताल की व्यवस्था बहाल की जाय -अजय राय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हमें विश्वास है मुख्यमंत्री के सकारात्मक निर्देशों से अस्पताल की सेवाएं बहाल होंगी - अजय राय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लखनऊ, 20 सितंबर 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने जनपद अमेठी, तहसील मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के पंजीकरण को रद्द करने के आदेश को निरस्त करने के संबंध में मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और अस्पताल के पंजीकरण के निरस्तीकरण के आदेश को तत्काल वापस लेने का निवेदन किया है।प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ को पत्र लिखकर स्थानीय नागरिकों की असुविधाओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है और श्री अजय राय ने कहा है कि अस्पताल दशकों से स्थानीय और आस पास के जनपदों के नागरिकों को न्यूनतम शुल्क पर बिना लाभ के स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता रहा है, जिससे लाखों लोग स्वास्थ्य लाभ पाते हैं। संजय गांधी अस्पताल अमेठी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं की ला...

स्वामी दिव्यानंद के जन्मोत्सव पर भैया जी के सत्संग में गुरुकृपा की अमृत वर्षा से सराबोर हुए सत्संगी

जीवन चेतना को जगा गए देवेंद्र मोहन भैयाजी, हर्षोल्लास से मना ब्रह्मलीन स्वामी दिव्यानंद जी महाराज का 91वां जन्मदिन स्वामी दिव्यानंद के जन्मोत्सव पर संगत को जीवन की चेतन धारा से जोड़ दिया देवेंद्र मोहन भैयाजी महाराज ने  मनुष्य जीवन बहुत खास है। देवी-देवता भी मानव जन्म के लिए तरसते हैं। मनुष्य जीवन भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि आध्यात्म को कमाने के लिए है। शरीर की बड़ाई सत्य को जानने के लिए है। आधे से ज्यादा समय गुजर चुका है, जो कमाया उसे चले जाना है। इस संसार को एक चेतन धारा चला रही है। उस चेतन धारा को जीते जी जान लेना ही जीवन हैं। जीवन चेतना की यह अमृत धारा स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के 91 वर्षीय जन्मदिवस पर उनके आध्यामिक उत्तराधिकारी देवेंद्र मोहन भैया जी के सत्संग में भक्तों पर खूब बरसी। स्वामी जी के जन्मोत्सव पर बरेली के भोजीपुरा स्थित स्वामी दिव्यानंद नगर आश्रम में भव्य सत्संग एवं भंडारा हुआ। इस मौके पर देश के कोने कोने से स्वामी दिव्यानंद के अनुयायी भैया जी के सत्संग में शामिल होने पहुंचे। देवेंद्र मोहन भैयाजी ने आश्रम पहुंची संगत और सभी गुरु प्रेमियों को स्वामी जी...

हरदोई को एक नई पहचान दिलाने वाले पर्वतारोही अभिनीत को हार्दिक बधाई - विधायक आशीष सिंह आशू

 हरदोई को एक नई पहचान दिलाने वाले पर्वतारोही अभिनीत को बिलग्राम मल्लावां बीजेपी विधायक आशीष सिंह आशू ने दी है पर्वतारोही अभिनीत ने हॉल में ही यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई करके देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करके जिले, प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करके हम सभी लोगों को गौरवान्वित किया है। इसलिए पर्वतारोही अभिनीत जिले, प्रदेश व देश के युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत भी है क्योंकि अभिनीत एक किसान के बेटे होने के साथ एक बहुत बड़ा सपना बचपन में देखा था, लेकिन घर की आर्थिक तंगी के कारण वो सपना बचपन में पूरा नहीं कर पाए। जैसे जैसे अभिनीत के परिवार की स्थित थोड़ा सा सुधरी अभिनीत अपने उस सपने को लेकर लोगों से सहायता मांगना शुरू किया और पांच से छह साल की कढ़ी मेहनत के बाद पर्वतारोही अभिनीत की ये मेहनत ऐसा रंग लाई कि जिससे अभिनीत ने न केवल जिले को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित कर दिखाया।  अभिनीत ने केदारकंठा ट्रेक पीक पर चढ़ाई करने के दौरान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर बहुत ही बढ़ी उपलब्धि हासिल की।  इसके लिए उन्हें जून 2023 में उत्तर प्रदे...

कांग्रेस की रीढ़ है सेवादल, सेवादल नए तेवर और कलेवर के साथ भाजपा के संगठन आर. एस. एस को जवाब देने को तैयार, हर जगह भाजपा को बेनकाब करेगा सेवादल : अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

कांगेस सेवादल भाजपा के झूठे वादों को गांव-गांव और घर-घर लेकर जाएगा , समाज को बचाने के लिए सेवादल महत्वपूर्ण - प्रदीप नरवाल, राष्ट्रीय सचिव सेवादल शुरु करेगा शिविर श्रंखला, प्रत्येक जिले में कार्यशाला कर नए सदस्य बनायेगा संगठन - लाल जी देसाई, राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवादल लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कार्यक्रम में क्रम में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का प्रादेशिक सम्मेलन मेरठ में संपन्न हुआ जिसमें पूरे प्रदेश से आए हजारों प्रशिक्षित सेवा दल स्वयंसेवक शामिल हुए और आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनी,जिसमें सेवा दल के द्वारा गांव-गांव ,घर-घर जनसंपर्क अभियान, भाजपा और आरएसएस के झूठ को बेनकाब करने के साथ शिविर श्रृंखला और कार्यशाला के माध्यम से नए सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया गया है सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सेवा दल के विस्तार और महत्व प्रकाश डालते हुए कहा की सेवादल के स्वयंसेवक तमाम परिस्थितियों से जुड़ते हुए राष्ट्रीय स्वयं संघ की विचारधारा को मुंहतोड़ जवाब देने जा रहे हैं, हम सेवादल को और नए कलेवर में ढालने के लिए प...

शिक्षक समाज की नींव, शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन बहाली कांग्रेस की प्राथमिकता

*लोकसभा चुनाव में कांग्रेस लाएगी शिक्षकों के लिए मैनीफेस्टो* *शिक्षकों को जोड़ने के लिए शिक्षक मैनिफेस्टो में लोगों को शामिल कर कार्यक्रम चलाएगी कांग्रेस* *शिक्षक समाज की नींव, शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन बहाली कांग्रेस की प्राथमिकता* *उत्तर प्रदेश सेवा शिक्षा चयन आयोग का गठन कर भाजपा सरकार कर रही है संविधान की अवहेलना, चयन बोर्ड की धारा 18 व धारा 12 के द्वारा प्रदत्त मिली सेवा सुरक्षा को समाप्त कर शिक्षकों की नौकरी खत्म करना चाहती है आदित्यनाथ सरकार* *वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय के लिए कांग्रेस करेंगी आंदोलन* *लखनऊ 10 सितम्बर 2023* लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने शिक्षकों के बीच में पैठ बनाने की कमर कस ली है। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में हुई शिक्षक कांग्रेस की बैठक में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और शिक्षकों के बीच में कांग्रेस के संगठन विस्तार पर भी रणनीति बनी, जिसमें शिक्षकों की सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भी बात रखी गई और उसके साथ-साथ शिक्षक मेनिफेस्टो के माध्यम से शिक्षकों के बीच में स...