महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी की प्रतिमा को लोगों पुर्नस्थापित करने की उठाई मांग
अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ के द्वारा जो महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी कि प्रतिमा को पुर्नस्थापित करने के लिए सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य स्मारक की पार्क मे सहमति पत्र दिया गया है।जहां बने हुए पार्क मे महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी की प्रतिमा को स्थापित करना सामाजिक दृष्टिगत से उचित नहीं है क्योंकि उसमे पहले से ही सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य स्मारक पार्क और उनकी प्रतिमा स्थापित है और प्रस्ताव भी इसी नाम से ग्राम पंचायत द्वारा पारित किया जा चुका है इसलिए पार्क में मूर्ति स्थापित करना न्याय संगत नहीं होगा। ग्राम पंचायत मीतो मे ही महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी मिनी स्टेडियम के नाम से स्टेडियम बना हुआ है. इसलिए इस प्रतिमा को स्टेडियम में ही स्थापित करने का कष्ट करें. क्योंकि पार्क मे सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के नाम से ये पार्क प्रस्तावित है इसमें महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी कि मूर्ति को लगाना एक विशेष वर्ग के व्यक्तियों कि धार्मिक भावनाओ को आहत करना होगा।समाजसेवियों ने डीएम हरदोई से निवेदन किया है कि वह सभी पहलुओं पर धयानत्कृष्ट करने कि कृपा करें और महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी कि प्रतिमा को महाराजा सल्हीय सिंह मिनी स्टेडियम मे पुर्नस्थापित करवाने की मांग की है।जिसमें शत्रुघन मौर्य,रामकुमार गौर्य,गुरुप्रसाद मौर्य, राजाराम,राजू सहित अन्य लोगों ने प्रार्थनापत्र जिलाधिकारी हरदोई को दिया है।
रिपोर्ट - मुकेश सिंह
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें