मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा की भव्य रैली निकाली गई

  



संडीला नगर में बुधवार को शासन  के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद संडीला में आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी,मेरा देश कलश स्थापना यात्रा निकाली गई । आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अर्न्तगत प्रदेश में मेरी माटी,मेरा देश अमृत कलश यात्रा  नगर पालिका अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी व अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय से अमर जवान चौराहे और फिर वहां से इमलियाबाग तक गई। इस यात्रा में नगर के लोगों ने बड़चड कर हिस्सा लिया। इस यात्रा में सभी सदस्यगण, अधिकारी व कर्मचारी व पालिका का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट


https://youtu.be/-OHDFceKsyw


👆यहां देंखे पूरी वीडियो रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल