मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा की भव्य रैली निकाली गई
संडीला नगर में बुधवार को शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद संडीला में आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी,मेरा देश कलश स्थापना यात्रा निकाली गई । आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अर्न्तगत प्रदेश में मेरी माटी,मेरा देश अमृत कलश यात्रा नगर पालिका अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी व अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय से अमर जवान चौराहे और फिर वहां से इमलियाबाग तक गई। इस यात्रा में नगर के लोगों ने बड़चड कर हिस्सा लिया। इस यात्रा में सभी सदस्यगण, अधिकारी व कर्मचारी व पालिका का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
https://youtu.be/-OHDFceKsyw
👆यहां देंखे पूरी वीडियो रिपोर्ट
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें