भाकियू अम्बवता ने एसडीएम संडीला को सौंपा ज्ञापन
भाकियू अम्बवता ने एसडीएम संडीला को सौंपा ज्ञापन,संडीला तहसील की ग्राम पंचायत भरिगहना के गांव पौसरा खेड़ा में होगी किसान संघठन की मीटिंग,किसान पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों मजदूरों की रहेगी उपस्थित,प्रदेश स्तरीय किसान नेता करेंगे मीटिंग को सम्बोधित,संघठन के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक नसीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में आस-पास के मजदूरों और किसानो की समस्याएँ को लेकर पंचायत रखी जा रही है हमारे बीच राष्ट्रीय प्रदेश जिला के वरिष्ठ किसान मसीहा हमारी मीटिंग में मौजूद रहेंगे।ज्ञापन सौंपते समय आज भारतीय किसान यूनियन अम्बवता के ऐमन खान प्रदेश अध्यक्ष उ०प्र० अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नसीर ख़ान मण्डल अध्यक्ष लखनऊ हाजी शकील प्रदेश सचिव सलीम मंडल महासचिव फैज ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें